{"_id":"697bd3d22b92b66a880b4bf3","slug":"bangladesh-flight-lands-in-pakistan-after-14-years-restoring-direct-air-connectivity-between-dhaka-karachi-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan-Bangladesh: 14 साल बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान सीधी फ्लाइट बहाल, ढाका-कराची हवाई कनेक्टिविटी फिर शुरू","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan-Bangladesh: 14 साल बाद बांग्लादेश से पाकिस्तान सीधी फ्लाइट बहाल, ढाका-कराची हवाई कनेक्टिविटी फिर शुरू
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लाहौर/कराची
Published by: शिवम गर्ग
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:13 AM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश से पाकिस्तान के बीच 14 साल के लंबे अंतराल के बाद सीधी हवाई कनेक्टिविटी बहाल हो गई है। एयरपोर्ट पर फ्लाइट का पारंपरिक वॉटर साल्यूट के साथ स्वागत किया गया। इस फ्लाइट के बहाल होने से ढाका-कराची मार्ग पर दो बार हफ्ते में उड़ान संचालित की जाएगी।
बिमान बांग्ला का विमान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से पाकिस्तान के कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 साल बाद पहली सीधी फ्लाइट पहुंची, जिससे दोनों देशों के बीच हवाई कनेक्टिविटी फिर से बहाल हो गई। पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, बिमान बांग्लादेश एयरलाइन की फ्लाइट BG-341 गुरुवार शाम ढाका से कराची पहुंची।
Trending Videos
एयरपोर्ट पर इस फ्लाइट का स्वागत पारंपरिक वॉटर साल्यूट के साथ किया गया। बयान में कहा यह ढाका से कराची आने वाली पहली फ्लाइट है जो 14 साल बाद जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी उड़ाने
इस अवसर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते दोस्ताना संबंधों का प्रतीक बताया गया। एयरलाइन द्वारा जारी बयान के अनुसार, फ्लाइट अब सप्ताह में दो बार गुरुवार और शनिवार को चलेगी। ढाका से उड़ान रात 8 बजे रवाना होगी और कराची में रात 11 बजे पहुंचेगी। वापस में फ्लाइट कराची से मध्यरात्रि 12 बजे रवाना होकर ढाका में सुबह 4:20 बजे पहुंचेगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान की सरकारें पिछले साल से ढाका और कराची के बीच सीधी फ्लाइट्स बहाल करने पर चर्चा कर रही थीं। इसका उद्देश्य दोनों देशों के व्यापार और अन्य संबंधों को मजबूत करना है।
ये भी पढ़ें:- अमेरिका में शटडाउन की आहट: सीनेट में डेमोक्रेट्स ने सरकारी फंडिंग बिल अटकाया, आव्रजन नीति पर अड़े; बातचीत जारी
अगस्त 2025 में हुई थी घोषणा
यह कदम 1971 में बांग्लादेश की पाकिस्तान से स्वतंत्रता के बाद एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना भी है। अगस्त 2025 में पाकिस्तानी उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक दार की ढाका यात्रा के दौरान इस फ्लाइट बहाली की योजना पहली बार सार्वजनिक रूप से घोषित की गई थी। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बिमान बांग्लादेश एयरलाइन को इस मार्ग पर उड़ान संचालन और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के निर्धारित एयर कॉरिडोर का उपयोग करने की अनुमति दे दी है।
अन्य वीडियो:-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन