सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian Diplomatic Gifts US State Department released gifts list received from India during calendar year 2024

Gifts List: भारत ने अमेरिकी नेताओं को तोहफे में क्या-क्या दिया? चांदी की ट्रेन से लेकर पश्मीना तक शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Fri, 30 Jan 2026 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

US Gift List: अमेरिकी विदेश विभाग ने कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान भारत से मिले तोहफो की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भारतीय सरकारी अधिकारियों की ओर से दिए गए उपहारों की जानकारी साझा की गई है।

Indian Diplomatic Gifts US State Department released gifts list received from India during calendar year 2024
अमेरिका ने जारी की भारतीय तोहफों की लिस्ट - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'अतिथि देवो भव' की परंपरा का पालन करने वाला देश भारत हमेशा अपने मेहमानों का स्वागत आदर और सत्कार के साथ करता है। इसी के साथ उपहार देने की परिपाटी भी बेखूबी निभाता है। ऐसे में अब अमेरिका ने भारतीय नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मिले तोहफों की एक सूची जारी की है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर कमला हैरिस तक का नाम शामिल है।
Trending Videos


अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी की गिफ्ट लिस्ट
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में भारतीय नेताओं की तरफ से अमेरिका के शीर्ष नेताओं को मिले महंगे तोहफों का विवरण सामने आया है। अमेरिकी मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन को जुलाई 2024 में 7750 डॉलर मूल्य की चांदी की ट्रेन सेट उपहार स्वरूप भेंट किया था, जिसे बाद में नेशनल आर्काइव्स में भेज दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैलेंडर वर्ष 2024 के मिले तोहफों की जानकारी
विदेश विभाग के चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के कार्यालय ने 'विदेशी सरकारी स्रोतों से मिले तोहफों' की एक पूरी लिस्ट सौंपी है। जिसमें मूर्त तोहफों और यात्रा या यात्रा खर्च के तोहफों की रिपोर्ट शामिल है, जिनकी कीमत न्यूनतम मूल्य से अधिक है। यह लिस्ट कैलेंडर वर्ष 2024 (1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक) में मिले उपहारों की जानकारी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 10 सितंबर, 2023 को जो बाइडेन को दिए गए 'लकड़ी का संदूक, स्कार्फ, जार के साथ केसर, चाय के लिए लकड़ी का डिब्बा शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत 562 डॉलर है।

ये भी पढ़ें: Gaza Conflict: भारत ने की गाजा संघर्ष सुलझाने के प्रयासों के लिए अमेरिका की तारीफ, ट्रंप का नहीं किया जिक्र

पीएम मोदी ने दिया था पूर्व राष्ट्रपति को उपहार
रिपोर्ट में बताया गया कि संदूक, स्कार्फ, जार और डिब्बे को अमेरिकी नेशनल आर्काइव्स (NARA) में ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि खराब होने वाली चीजें-केसर और चाय को यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस की नीतियों के अनुसार 'निपटा दिया गया' है। बता दें कि बाइडेन सितंबर 2023 में भारत द्वारा आयोजित G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली आए थे।
 
चांदी की ट्रेन, पश्मीना शॉल किया था गिफ्ट
इसके अलावा पीएम मोदी की ओर से दिया गया बाइडेन को एक और तोहफा 16 जुलाई, 2024 को एक 'स्टर्लिंग सिल्वर मेटल ट्रेन सेट' था, जिसकी अनुमानित कीमत 7750 डॉलर थी। इसे भी नेशनल आर्काइव्स में ट्रांसफर कर दिया गया है। एक और लिस्टिंग में बताया गया है कि पूर्व फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 21 अक्टूबर, 2024 को पीएम मोदी से एक 'पश्मीना शॉल' मिला था।  जिसकी अनुमानित कीमत 2969 डॉलर थी, उसे भी नेशनल आर्काइव्स में ट्रांसफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग में हताहत हुए 20 लाख जवान, अमेरिकी थिंक टैंक का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

कमला हैरिस को भी पीएम मोदी ने दिया उपहार
इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल द्वारा अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब सुलिवन को दिए गए तोहफे का भी जिक्र है। रिकॉर्ड्स में बताया गया कि 23 अगस्त, 2024 को 599 डॉलर मूल्य का कश्मीरी पश्मीना स्कार्फ भेंट किया। जिसे जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसए) को ट्रांसफर किया गया। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 18 अक्टूबर, 2024 को पीएम मोदी से 'भगवान कृष्ण रास लीला सिल्वर बॉक्स' उपहार स्वरूप मिला। इस तोहफे की अनुमानित कीमत 1330 डॉलर है और इसे NARA को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसी के साथ हैरिस के पति और अमेरिका के पूर्व सेकंड जेंटलमैन डगलस एमहॉफ को 18 अक्टूबर, 2024 को मोदी से कफलिंक मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 585.65 डॉलर थी। इन्हें भी नेशनल आर्काइव्स में ट्रांसफर कर दिया गया।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 नवंबर 2022 को तत्कालीन रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को 'शिव नटराज कांस्य मूर्ति' तोहफे में दी। जिसकी कीमत 3700 डॉलर थी, जिसके जीएसए को ट्रांसफर होना बाकी है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed