सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   world news updates 30 january UK new law against false visa adverts usa russia middle east

World: द. अफ्रीका में मिनीबस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत; पाकिस्तान में ईसाई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 30 Jan 2026 05:44 AM IST
विज्ञापन
world news updates 30 january UK new law against false visa adverts usa russia middle east
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि एक नए कानून के तहत फर्जी वीजा स्पॉन्सरशिप की बिक्री का विज्ञापन देना अपराध घोषित किया जाएगा। दरअसल ब्रिटेन के एक मीडिया चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन कर ब्रिटेन में अप्रवासन के लिए फर्जी वीजा विज्ञापन के एक घोटाले का खुलासा किया है। इस घोटाले में एजेंट्स ब्रिटेन में प्रवासियों को धोखाधड़ी से स्किल्ड वर्कर वीजा दिलाने में मदद करने के लिए ऑनलाइन नकली नौकरी का सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं।
Trending Videos


ऐसा सर्टिफिकेट किसी प्रवासी को अपने स्किल्ड वर्कर वीजा के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाता है, जिसमें हजारों पाउंड के बैंक ट्रांसफर का एक जटिल जाल यह सुनिश्चित करता है कि सैलरी सिर्फ कागजों पर ही मौजूद रहे। ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अगले हफ्ते, इस सरकार द्वारा लाए गए कानूनों के कारण ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से झूठे वीज़ा स्पॉन्सरशिप बेचने का विज्ञापन देना एक अपराध बन जाएगा।' जांच में पता चला कि अनियमित एजेंट होम ऑफिस द्वारा अप्रूव्ड कंपनियों द्वारा जारी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट पेश करके लोगों को वीज़ा दिलाने में मदद करने की पेशकश कर रहे थे। ये नौकरियां हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, सोशल केयर, आईटी, फाइनेंस, मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन सहित व्यवसायों में दी जा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


स्किल्ड वर्कर वीज़ा योजना 2020 में तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव सरकार के तहत शुरू की गई थी और बाद में यूके के सोशल केयर इंडस्ट्री में कमी को पूरा करने के लिए इसका विस्तार किया गया। हालांकि, इससे एक ब्लैक मार्केट भी बन गया, जो उन लोगों को टारगेट करता है जो ब्रिटेन में स्थायी निवास या अनिश्चित काल तक रहने की इजाजत पाना चाहते हैं।

द. अफ्रीका में मिनीबस-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत

दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक मिनीबस टैक्सी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सरकारी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं ने हादसे की पुष्टि की है। यह हादसा बृहस्पतिवार को पूर्वी क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत में डरबन शहर के पास हुआ।

पाकिस्तान में छह साल की ईसाई बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में छह साल की एक अल्पसंख्यक ईसाई बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। वारदात फैसलाबाद जिले के जरानवाला में हुआ, जहां आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उससे दरिंदगी की और फरार हो गया। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी की जंग लड़ रही है। 

नेपाल : भारी बर्फबारी से 5 ट्रेकिंग मार्ग बंद

नेपाल में भारी बर्फबारी के कारण प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र मस्टंग के पांच प्रमुख ट्रेकिंग मार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मस्टंग को पड़ोसी जिलों से जोड़ने वाले पांच उच्च ऊंचाई वाले ट्रेकिंग मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी है। भारी बर्फबारी से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed