{"_id":"5f91ea986b0def5c7759bb12","slug":"america-told-chinese-media-to-six-chinese-companies","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिका ने चीन की छह मीडिया कंपनियों को बताया चीनी भोंपू","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिका ने चीन की छह मीडिया कंपनियों को बताया चीनी भोंपू
एजेंसी, वाशिंगटन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 23 Oct 2020 01:54 AM IST
विज्ञापन

अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक पोम्पियो (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
अमेरिका ने छह और चीनी मीडिया संस्थानों को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का ‘भोंपू’ यानी ‘प्रोपेगेंडा टूल्स’ बताते हुए विदेशी मिशनों की सूची में डाल दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने इन कंपनियों को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नियंत्रित प्रचार संस्थान बताया। इनमें यीकाई ग्लोबल, जीफांग डेली, शिनमिन ईवनिंग न्यूज, सोशल साइंसेस इन चाइना प्रेस, बीजिंग रिव्यू और इकोनॉमिक डेली शामिल हैं।

Trending Videos
विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा कि इन संस्थानों का स्वामित्व और नियंत्रण चीन सरकार के पास है। ये कंपनियां चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रचार कर रही थीं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि इस कदम से इन संस्थानों पर प्रकाशन सामग्री से संबंधित किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने कहा कि इस कदम का मकसद अमेरिकी नागरिकों को इन संस्थानों की सच्चाई से अवगत कराना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफगानिस्तान में 19 साल रहना काफी: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका के लिए 19 साल रहना काफी है। इसके साथ ही उन्होंने युद्ध प्रभावित देश से अपने सैनिकों की वापसी की बात एक बार फिर दोहराई। ट्रंप ने कहा कि वह सभी अमेरिकी सैनिकों को ‘अंतहीन युद्ध’ से निकालकर घर वापस लाएंगे। वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदाताओं से किए गए वादों में अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का भी एक वादा था। राष्ट्रपति ने पिछले महीने कहा था कि अमेरिका बहुत कम जल्द अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या घटा कर 4000 कर देगा।