{"_id":"58d994674f1c1b1e0963e508","slug":"donald-trump-calls-pm-modi-congratulates-him-on-his-success-in-assembly-elections","type":"story","status":"publish","title_hn":"डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन कर दी विस चुनाव में जीत पर बधाई","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फोन कर दी विस चुनाव में जीत पर बधाई
amarujala.com- wrriten by: संदीप भ्ाट्ट
Updated Tue, 28 Mar 2017 09:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर हाल के विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर बधाई दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने मीडिया को राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मोदी को फोन किए जाने की जानकारी दी।
Trending Videos
हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा चार राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही। यूपी और उत्तराखंड में जहां उसे प्रचंड जीत मिली वहीं गोवा और मणिपुर में दूसरे नंबर पर रहते हुए भी पार्टी ने सरकार बना ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब में भाजपा गठबंधन को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। पांच राज्यों में हुए इन चुनावों को पीएम मोदी के आठ नवंबर 2016 के नोटबंदी के ऐलान पर जनमत संग्रह माना जा रहा था।
US President @realDonaldTrump calls Prime Minister @narendramodi to congratulate him on his electoral victory, says White House.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2017