सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America ›   George Floyd death: Looting at several places amid protests in New York

न्यूयॉर्कः जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बीच कई जगह लूटपाट

पीटीआई, न्यूयॉर्क Published by: मुकेश कुमार झा Updated Tue, 02 Jun 2020 11:04 PM IST
विज्ञापन
George Floyd death: Looting at several places amid protests in New York
अमेरिका में प्रदर्शनों का दौर - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

मैनहट्टन में खरीदारी के लिए लोकप्रिय केंद्र मैडिसन और फिफ्थ एवेन्यूज में मैकीज स्टोर समेत कई खुदरा व लग्जरी दुकानों में लुटेरों ने तोड़फोड़ की और हजारों डॉलर के सामान लूटकर ले गए। यह सब अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की हिरासत में मौत के विरोध में न्यूयॉर्क में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुआ।

Trending Videos


न्यूयॉर्क सिटी में मंगलवार को रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था और शहर में लूटपाट और हिंसा बढ़ने पर अधिकारयों ने पुलिस की तैनाती दोगुनी कर दी है। न्यूयॉर्क सिटी के पुलिस विभाग ने हिंसा और संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए तैनाती दोगुनी करते हुए करीब 8000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा जिन जगहों पर बीती रात हिंसा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हो रही हैं, वहां अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, खासकर मैनहट्टन के निचले इलाके और ब्रुकलिन में।

कर्फ्यू और अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी लुटेरों को मैनहट्टन की दुकानों में लूटपाट करने से नहीं रोक पाई। यह दुकानें कोविड-19 की वजह से जारी बंद के कारण करीब दो महीने से नहीं खुली थीं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में लोग दुकानों के बाहर लगे प्लाईवुड को उखाड़ते नजर आए। पुलिस और सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों को इन दिनों उग्र प्रदर्शनकारियों को रोकने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर में कहा कि लुटेरे हेराल्ड स्क्वायर स्थित दुनिया के सबसे बड़े खुदरा डिपार्टमेंटल स्टोर में से एक मैकी में घुस गए और वहां से समान लूटकर फरार हो गए।

लुटेरे इसके अलावा कई महंगे ब्रांड के शोरुम में भी लूटपाट करते नजर आए जिनमें नाइक और कोच स्टोर आदि शामिल हैं। पुलिस विभाग ने मंगलवार सुबह पुष्टि की कि कई लुटेरे मैकी स्टोर के अंदर घुस गए थे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed