{"_id":"626823a7eb24174a9d6d66e1","slug":"vice-president-kamala-harris-tests-positive-for-covid-19-not-experiencing-symptoms-biden-not-close-contact","type":"story","status":"publish","title_hn":"कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं, बाइडन के संपर्क में भी नहीं","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
कमला हैरिस कोरोना पॉजिटिव: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं, बाइडन के संपर्क में भी नहीं
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 26 Apr 2022 10:25 PM IST
सार
कमला हैरिस में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। वह फिलहाल आइसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति के आवास से काम करती रहेंगी। उनके संबंधित हालिया यात्रा कार्यक्रमों के कारण वह राष्ट्रपति या प्रथम महिला के निकट संपर्क में भी नहीं रही हैं।
विज्ञापन
जो बाइडन और कमला हैरिस
- फोटो : twitter.com/JoeBiden
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी। बयान के मुताबिक, अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, हैरिस में कथित तौर पर कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं और ना ही वे राष्ट्रपति जो बाइडन के संपर्क में रही हैं।
Trending Videos
प्रेस बयान के अनुसार, कमला हैरिस में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। वह फिलहाल आइसोलेशन में रहेंगी और उपराष्ट्रपति के आवास से काम करती रहेंगी। उनके संबंधित हालिया यात्रा कार्यक्रमों के कारण वह राष्ट्रपति या प्रथम महिला के निकट संपर्क में भी नहीं रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैरिस सीडीसी के दिशानिर्देशों और चिकित्सकों की सलाह का पालन करेंगी और नकारात्मक रिपोर्ट के बाद व्हाइट हाउस लौट आएंगी। 57 वर्षीय हैरिस को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के साथ बूस्टर डोज भी लग चुकी है।