डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीयों का जलवा
शुक्रवार को शपथ से पहले लिंकन स्मारक पर डोनाल्ड ट्रंप के जश्न का आगाज दो घंटे तक चलने वाले नाच-गाने और आतिशबाजी के साथ हुआ। हालांकि इस तरह की पार्टियां आगे भी कई दिनों तक आयोजित होंगी लेकिन इस पार्टी की विशेषता थी इसमें भारतीय कलाकारों का केंद्र में होना। ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले कई भारतीय सितारे भी चर्चा में आ गए।
मशहूर भारतीय मूल के अमेरिकी डीजे और ड्रमर रवि जाखोटिया ने यहां लिंकन स्मारक पर आयोजित समारोह में ट्रंप के शपथ समारोह की बेहतरीन शुरूआत की। शपथ समारोह से पहले यहां आयोजित कार्यक्रम में यह पहली प्रस्तुति थी। डीजे रविन्द्रम नाम से मशहूर जाखोटिया ने 2010 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ इनोवेटिव डीजे का अवार्ड जीता था। कैलिफोर्निया निवासी जाखोटिया ने पाउला अब्दुल व रैंडी जैक्सन के साथ 2008 में सुपर बाउल के शो में प्रस्तुति दी थी। उन्होंने 2009 में स्लमडॉग मिलेनियर फिल्म के दो गीतों पर भी अपने पेशकश दी थी। जाखोटिया ने कहा कि उन्होंने इस समारोह में इसलिए अपनी प्रस्तुति दी क्योंकि इसे वह विविधता लाने के मौके के तौर पर देख रहे थे।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के स्वागत समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मनस्वी ममगई ने भी शिरकत की। वह रिपब्लिकन नेता के कार्यक्रम में शामिल हो रही गिनी-चुनी हस्तियों में शामिल थीं। भारत में जन्मी मनस्वी ममगई हाल ही में ऑरलैन्डो में डोनाल्ड ट्रंप की धन्यवाद रैली में भी शामिल हुई थीं, जिसमें अमेरिकी उद्योगपति और ट्रंप के करीबी सहयोगियों में शुमार किए जाने वाले मनस्वी के पिता शलभ कुमार भी मौजूद थे। मनस्वी की मुलाकात न्यूयार्क स्थित ट्रंप टॉवर में डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से भी हुई। मनस्वी ने इवांका और ट्रंप के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं।
ट्रंप के डिनर में आमंत्रित किए गए भारतीय गायक मीका सिंह
प्रसिद्ध भारतीय गायक मीका सिंह को शपथ समारोह से पहले ट्रंप द्वारा आयोजित रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया। 39 वर्षीय मीका ने सोशल मीडिया पर पार्टी की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि वह मेहमान सूची का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मीका ने ट्रंप की बेटी इवांका के साथ सेल्फी को भी पोस्ट किया और उन्हें शुक्रिया कहा।
ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में हिंदू पादरी पहली बार
रिपब्लिकन नेता 70 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करने वाले धार्मिक नेताओं के बीच एक हिंदू पादरी भी शामिल होगा। ट्रंप द्वारा अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति की शपथ लेने के एक दिन बाद शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। प्रेसिडेंशियल इनॉगरेशन कमेटी ने बताया कि मैरिलैंड के लनहम में शिव विष्णु नाम के मशहूर मंदिर से नारायणाचार्य एल. दिगालाकोटा शनिवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में प्रार्थना करेंगे। संभवतया किसी राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में किसी हिंदू पुजारी को पहली बार बुलाया गया है। कमेटी ने बताया कि राष्ट्रपति के बतौर सभी अमेरिकियों के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए सभा का आयोजन किया जा रहा है।