{"_id":"5bebd45cbdec2269774f12fe","slug":"melania-trump-appeals-for-dismissal-of-deputy-national-security-adviser","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेलानिया ट्रंप ने की उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की बर्खास्तगी की अपील","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
मेलानिया ट्रंप ने की उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की बर्खास्तगी की अपील
भाषा, वाशिंगटन
Updated Wed, 14 Nov 2018 01:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की बर्खास्तगी की अपील की। राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की निंदा किए जाने का यह दुर्लभ मामला है। मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने एक बयान में कहा, ‘‘ प्रथम महिला के कार्यालय का यह मत है कि वह मीरा रिकार्डेल अब व्हाइट हाउस में काम करने का सम्मान पाने योग्य नहीं है।’’
Trending Videos
ग्रीशम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुए मध्यावधि चुनाव के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकते हैं । ‘वॉल स्ट्रीट’ ने अपनी एक खबर में दावा किया था कि मीरा रिकार्डेल को बर्खास्त कर उन्हें व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबरों के अनुसार मीरा रिकार्डेल ने पिछले महीने अफ्रीका यात्रा के दौरान प्रथम महिला के स्टाफ से झंझट मोल ले लिया था और ऐसा समझा जाता है कि मेलानिया ट्रंप के बारे में वे मीडिया में नकारात्मक खबरें दे रही थी ।