सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   America ›   Russia is the biggest threat to US: US General

अमेरिका को रूस से है सबसे बड़ा खतरा : अमेरिकी जर्नल

एजेंसी/ वाशिंगटन Updated Thu, 22 Sep 2016 05:29 AM IST
विज्ञापन
Russia is the biggest threat to US: US General
- फोटो : Getty Image
विज्ञापन

पेंटागन के एक शीर्ष जर्नल ने कहा है कि अमेरिका को सबसे बड़ा खतरा रूस से है और चीन उसके लिए दूसरे नंबर का सबसे खतरनाक देश है। अमेरिका के एक सांसद ने भी ऐसी ही राय रखी है। जर्नल जॉन ई हेतन ने रणनीतिक कमान के कमांडर पद के लिए अपनी कंफर्मेशन हियरिंग में कहा, ‘जिस तरह से मैं दुनिया भर के मौजूद खतरों को देखता हूं, उसके हिसाब से मुझे लगता है कि रूस सबसे बड़ा खतरा है।

Trending Videos


चीन बेहद कम अंतर से दूसरे स्थान पर है लेकिन सबसे ज्यादा संभावित चिंताजनक खतरे उत्तर कोरिया और ईरान हैं क्योंकि उत्तर कोरिया के बारे में कुछ भी पहले से कहा जाना मुश्किल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हेतन ने कहा कि रूस और चीन पिछले 20 साल में अपनी तुलना अमेरिका की उस शक्तिशाली और पारंपरिक सेना से करते रहे हैं, जो दुनिया की किसी भी युद्ध क्षेत्र को जी सकती है। दोनों देशों ने अमेरिका से सीख ली है और क्षमता निर्माण शुरू कर दिया है।

'वे विद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम में हमारा वर्चस्व देखते हैं'

Russia is the biggest threat to US: US General

इनमें से एक सीख है-विद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम की। वे विद्युतचुंबकीय स्पेक्ट्रम में हमारा वर्चस्व देखते हैं। वे हमें जीपीएस उपग्रह संचार का इस्तेमाल करते देखते हैं।’ वहीं, सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरुआत में पांचवां परमाणु परीक्षण किया।

इससे साफ हो गया है कि वह अमेरिका पर परमाणु हथियारों से हमला बोलने की क्षमताएं विकसित करने के अपने इरादे पर कायम है। जबकि चीन गतिशील मिसाइलों और पनडुब्बियों पर जोर देते हुए अपने परमाणु बलों को आधुनिक कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news, Crime all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed