{"_id":"57e51d724f1c1b7652a8215b","slug":"six-year-old-boy-s-letter-to-obama-offering-injured-syrian-child-a-home-goes-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्यारे ओबामा... ओमरान के हमारे घर भेज दो, हम उसे परिवार देंगे, वो मेरा भाई बनेगा","category":{"title":"America","title_hn":"अमेरिका","slug":"america"}}
प्यारे ओबामा... ओमरान के हमारे घर भेज दो, हम उसे परिवार देंगे, वो मेरा भाई बनेगा
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 23 Sep 2016 05:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को न्यूयॉर्क के रहने वाले 6 साल के एलेक्स ने पत्र लिखा है। एलेक्स ने सीरिया के ओलप्पो में हवाई हमलों में घायल हुए 5 साल के ओमरान को परिवार द्वारा गोद लेने की बात कही है। एलेक्स ने ओबामा से अपील की है कि इस काम में उनकी मदद करें। ओमरान वही बच्चा है, जिसकी तस्वीरें बीते महीने सामने आई थीं। उसे सुरक्षा बलों ने एक इमारत के मलबे से निकाला था।
ओमरान की तस्वीरों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं। इनमें वह अपने हाथ पर लगे खून को पोंछने की कोशिश करता दिख रहा था। एलेक्स ओमरान को अपना छोटा भाई बनाना चाहता है। राष्ट्रपति ओबामा एलेक्स के भेजे पत्र से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने शरणार्थियों के एक सम्मेलन में एलेक्स की तारीफ की। राष्ट्रपति ने एलेक्स से सीखने की नसीहत देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कहां से आते हैं। कैसे दिखाई देते हैं और किस धर्म को मानते हैं। हमें दूसरे के प्रति शक और स्वार्थ छोड़ना होगा।
यह लिखा पत्र में...
‘प्यारे ओबामा... आपको वह बच्चा याद है, जो इमारत के मलबे से निकाला गया था और एंबुलेंस में था। हम उसे अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं। वह मेरा छोटा भाई बनेगा। क्या आप उसे हमारे पास भिजवा सकते हो। मेरी छोटी बहन कैथरीन भी उसे प्यार करेगी। उसके लिए तितलियां, जुगनू पकड़कर लाएगी। मैं जिस स्कूल में पढ़ता हूं, वहां मेरा एक सीरियाई दोस्त ओमर भी है। मैं दोनों ओमर को मिलवाऊंगा। वह हमें अपनी भाषा सिखाएगा। हम सब साथ खेलेंगे, बर्थडे पार्टी मनाएंगे और खिलौने बाटेंगे। मैं उसे गणित पढ़ाऊंगा।’
Trending Videos
ओमरान की तस्वीरों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं। इनमें वह अपने हाथ पर लगे खून को पोंछने की कोशिश करता दिख रहा था। एलेक्स ओमरान को अपना छोटा भाई बनाना चाहता है। राष्ट्रपति ओबामा एलेक्स के भेजे पत्र से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने शरणार्थियों के एक सम्मेलन में एलेक्स की तारीफ की। राष्ट्रपति ने एलेक्स से सीखने की नसीहत देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कहां से आते हैं। कैसे दिखाई देते हैं और किस धर्म को मानते हैं। हमें दूसरे के प्रति शक और स्वार्थ छोड़ना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह लिखा पत्र में...
‘प्यारे ओबामा... आपको वह बच्चा याद है, जो इमारत के मलबे से निकाला गया था और एंबुलेंस में था। हम उसे अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं। वह मेरा छोटा भाई बनेगा। क्या आप उसे हमारे पास भिजवा सकते हो। मेरी छोटी बहन कैथरीन भी उसे प्यार करेगी। उसके लिए तितलियां, जुगनू पकड़कर लाएगी। मैं जिस स्कूल में पढ़ता हूं, वहां मेरा एक सीरियाई दोस्त ओमर भी है। मैं दोनों ओमर को मिलवाऊंगा। वह हमें अपनी भाषा सिखाएगा। हम सब साथ खेलेंगे, बर्थडे पार्टी मनाएंगे और खिलौने बाटेंगे। मैं उसे गणित पढ़ाऊंगा।’