{"_id":"5f593a718ebc3e438571d0a5","slug":"american-republican-party-release-video-of-howdy-modi-and-namaste-trump-to-woo-indian-american-voters","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतवंशियों को लुभाने के लिए वीडियो जारी, हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप की झलक दिखाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
भारतवंशियों को लुभाने के लिए वीडियो जारी, हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप की झलक दिखाई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 10 Sep 2020 01:57 AM IST
विज्ञापन
नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिपब्लिकन पार्टी ने भारतवंशी मतदाताओं को लुभाने के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मोदी को ट्रंप के साथ दिखाया गया है। इसमें पिछले साल हुए ऐतिहासिक हाउडी मोदी कार्यक्रम और नमस्ते ट्रंप की झलक भी दिखाई गई है।
Trending Videos
‘फोर मोर ईयर्स’ शीर्षक वाला 107 सेकेंड का यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल की अमेरिका की यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में 50,000 उत्साही समर्थकों के बीच उनके और ट्रंप के साथ-साथ चलने वाले फुटेज के साथ शुरू होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पृष्ठभूमि में मोदी कह रहे हैं, ‘उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उनका नाम लगभग हर बात में आता है। अमेरिकी राष्ट्रपति, श्रीमान डोनाल्ड ट्रंप...’ फिर यह वीडियो दोनों नेताओं के साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को इस साल फरवरी के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में विशाल भीड़ का अभिवादन करने वाले दृश्य को दिखाता है।
इसमें ट्रंप कह रहे हैं, ‘अमेरिका भारत को प्रेम करता है, अमेरिका भारत का सम्मान करता है। अमेरिका भारतीय लोगों का हमेशा वफादार दोस्त बना रहेगा।’
हैरिस जीतीं तो अमेरिका का अपमान, बिडेन जीते तो चीन की जीत : ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक प्रत्याशी कमला हैरिस पर हमला करते हुए कहा कि लोग उन्हें पसंद नहीं करते और यदि वह राष्ट्रपति बनती हैं तो यह अमेरिका का अपमान होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में बिडेन जीतते हैं तो यह समझिए कि चीन जीत गया है। ट्रंप उत्तरी कैरोलिना में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।