{"_id":"5ba326ea867a557f02567509","slug":"asad-alleges-israel-responsible-for-shoot-down-russian-plane-15-people-were-killed","type":"story","status":"publish","title_hn":"असद ने रूसी विमान को मार गिराने के लिए इस्राइल को ठहराया जिम्मेदार,15 लोगों की गई थी जान","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
असद ने रूसी विमान को मार गिराने के लिए इस्राइल को ठहराया जिम्मेदार,15 लोगों की गई थी जान
न्यूज डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 20 Sep 2018 10:19 AM IST
विज्ञापन
मार गिराया रूसी विमान
विज्ञापन
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रूस के विमान को मार गिराए जाने के लिए इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, एक इस्राइली मिसाइल के हमले के दौरान यह विमान सीरिया की फायरिंग की चपेट में आ गया था।
Trending Videos
इस हादसे पर रूसी समकक्ष को लिखे एक पत्र में संवेदना प्रकट करते हुए सीरियाई नेता ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना इस्राइली अहंकार और दुष्टता का नतीजा है।’ गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस हादसे में रूसी विमान में सवार सभी 15 लोग मारे गये थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पत्र को आधिकारिक सना एजेंसी ने प्रकाशित किया है। उन्होंने पत्र में कहा है, ‘हमे इस बात का पक्का यकीन है कि यह दुखद घटना ना तो आपको, ना ही हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने से डिगाएगा।’
गौरतलब है कि इस रूसी विमान को सीरिया की रूस निर्मित एस - 200 वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया था। रूसी सेना ने इस्राइली पायलटों पर रूसी विमान का इस्तेमाल सुरक्षा कवच के रूप में करने का आरोप लगाया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को भविष्य में इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी दी है। वहीं, नेतन्याहू ने मंगलवार को पुतिन को फोन कर शोक प्रकट किया और जांच में मॉस्को का सहयोग करने की पेशकश की।
(इनपुट-भाषा)