सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   17 Killed in Tartus as Security Forces Clash Over Arrest Attempt of Ex President Assad Aide Syria news

Syria: पूर्व राष्ट्रपति के करीबी अधिकारी को पकड़ने गए सुरक्षा बलों पर हमला; 14 सुरक्षाकर्मियों समेत 17 की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दमिश्क Published by: बशु जैन Updated Thu, 26 Dec 2024 07:59 AM IST
सार

आठ दिसंबर को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के रूस भागने के बाद देश पर विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का कब्जा हो गया है। बुधवार को सुरक्षा बलों ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद से जुड़े एक अधिकारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान अधिकारी के समर्थकों और लोगों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया।

विज्ञापन
17 Killed in Tartus as Security Forces Clash Over Arrest Attempt of Ex President Assad Aide Syria news
बशर अल-असद, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया के टारटस प्रांत में बुधवार को सुरक्षा बलों ने पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद से जुड़े एक अधिकारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की। इस दौरान अधिकारी के समर्थकों और लोगों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस दौरान जनरल सिक्योरिटी फोर्स के 14 सदस्यों समेत 17 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा बल सैदनया जेल में लोगों पर अत्याचार करने वाले अधिकारी मोहम्मद कंजो हसन को गिरफ्तार करने गए थे।

Trending Videos


आठ दिसंबर को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के रूस भागने के बाद देश पर विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) का कब्जा हो गया है। वहीं एचटीएस ने धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन देकर यहां एक मार्च 2025 तक के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री की नियुक्ति की है।  इसके बाद से राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि टारटस प्रांत में सुरक्षा बल बशर शासन के अधिकारी सैन्य न्याय विभाग के निदेशक और क्षेत्रीय न्यायालय प्रमुख के मोहम्मद कंजो हसन को गिरफ्तार करने गए थे। उसने सैदनया जेल में बंद हजारों कैदियों को मौत की सजा और मनमाने फैसले सुनाए थे। सुरक्षा बल जब कंजो हसन के गांव पहुंचे तो यहां कई लोगों ने अपने घरों की तलाशी लेने से इन्कार कर दिया।

इसके साथ अधिकारी के भाई और अन्य हथियारबंद लोगों ने सुरक्षा बलों को रोकते हुए गांव के पास उनके वाहन को निशाना बनाया। इस दौरान दोनों ओर से हुई हिंसक झड़प में जनरल सिक्योरिटी फोर्स के 14 सदस्य और तीन हथियारबंद लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने गांव से दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि सैदनया जेल परिसर में असद का विरोध करने वालों को सताया जाता था। साथ ही यहां कैदियों की हत्या कर दी जाती थी और उनको गायब कर दिया जाता था। सीरिया में जब असद शासन समाप्त हुआ तो विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने जेलों के दरवाजे खोल दिए थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed