{"_id":"68b02ee7b5a9691b7c0fed84","slug":"australia-s-trade-minister-don-farrell-says-we-do-not-support-tariffs-on-india-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Australia: ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल बोले- हम भारत पर टैरिफ का समर्थन नहीं करते","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
India-Australia: ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल बोले- हम भारत पर टैरिफ का समर्थन नहीं करते
सार
ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने अमेरिकी टैरिफ की आलोचना करते हुए भारत पर लगाए गए आयात शुल्क का विरोध किया है और भारत का समर्थन किया है।
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने भारत का समर्थन किया है और अपने देश की 'मुक्त और निष्पक्ष व्यापार' के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, हम एक ऐसे देश हैं जो मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में विश्वास करते हैं। हमारा मानना है कि समृद्धि सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका मुक्त, निष्पक्ष और खुला व्यापार जारी रखना है। हम ऑस्ट्रेलिया या भारत पर टैरिफ लगाने का समर्थन नहीं करते। उन्होंने जोर देकर कहा, संरक्षणवाद कोई रास्ता नहीं है। यह मुक्त और निष्पक्ष व्यापार है।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री डॉन फैरेल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ऑस्ट्रेलिया और भारत व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) पर काम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने अपने शीर्ष वार्ताकार को दोनों देशों के बीच सार्थक चर्चा के लिए नई दिल्ली भेजा था। फैरेल ने कहा, हमने सप्ताह भर चर्चाएं कीं और पीयूष गोयल के साथ मेरी दो जूम कॉल हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉन फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सद्भावना साथ ही वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियां, जहां मुक्त और निष्पक्ष व्यापार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले से ही आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता है। जिस पर अप्रैल, 2022 में हस्ताक्षर किए गए थे। यह आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने, विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर शुल्क समाप्त करने और सेवा बाज़ारों को खोलने के लिए एक अंतरिम मुक्त व्यापार समझौते के रूप में कार्य करता है।
ऑस्ट्रेलियाई व्यापार मंत्री ने कहा, हम और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। मेरा उद्देश्य व्यापार बढ़ाना और मज़बूत सामुदायिक संबंध बनाना है। यही निश्चित रूप से गोयल के लिए संदेश है। व्यापार के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भारत में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है और इसे जीवन स्तर में सुधार के साथ एक संपन्न लोकतंत्र के रूप में मान्यता देता है।फैरेल ने कहा, "हम भारत जैसे देशों के साथ काम करना चाहते हैं। हमें भारत में अपार अवसर दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान सरकार की नीतियों की बदौलत, जीवन स्तर में सुधार हो रहा है... हमें ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अवसर दिखाई दे रहे हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर फैरेल ने कहा, हम भारत सरकार और भारतीय लोगों के साथ मजबूत संबंध बनाना जारी रखे हुए हैं। हमारे पर्यटकों, प्रवासियों और छात्रों में अब भारतीय लोगों की संख्या काफी अधिक है।