सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus Meet Khaleda Zia at private hospital in Dhaka

Khaleda Zia Health: यूनुस ने अस्पताल पहुंचकर जाना खालिदा जिया का हाल, कई देशों के डॉक्टर्स कर रहे इलाज

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: लव गौर Updated Thu, 04 Dec 2025 02:08 AM IST
सार

Khaleda Zia Health Update: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से राजधानी ढाका के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मुलाकात की। जहां उन्होंने हर तरह की सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
Bangladesh Chief Adviser Muhammad Yunus Meet Khaleda Zia at  private hospital in Dhaka
खालिदा जिया और मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो) - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने गंभीर रूप से बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत के बारे में जाना। मोहम्मद यूनुस ने बुधवार को राजधानी ढाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया से मुलाकात की। वह करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रहे और परिवार व पार्टी नेताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की।
Trending Videos


यूनुस के प्रेस विंग ने एवरकेयर हॉस्पिटल के उनके दौरे के बाद एक बयान में कहा, "चिकित्सा बोर्ड के प्रमुख ने उन्हें खालिदा जिया की पूरी स्थिति से अवगत कराया। बताया गया कि अमेरिका के दो शीर्ष अस्पतालों के विशेषज्ञों के साथ-साथ ब्रिटेन, चीन और अन्य देशों के डॉक्टर भी उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं।" बयान में कहा गया कि उन्होंने (जिया के लिए) हर तरह की सरकारी मदद का भरोसा दिलाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मोहम्मद यूनुस का यह दौरा ठीक एक दिन बाद हुआ, जब तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल वाकर उज़ ज़मान, एडमिरल एम नजमुल हसन और एयर चीफ मार्शल हसन महमूद ने अस्पताल पहुंचकर खालिदा जिया से मुलाकात की। एवरकेयर हॉस्पिटल में खालिदा जिया का पिछले 11 दिनों से इलाज चल रहा है। मालूम हो कि बांग्लादेश की तीन बार की प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष खालिदा जिया का स्वास्थ्य अभी भी नाजुक स्थिति में है। ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती जिया का डॉक्टरों की विशेष निगरानी में इलाज चल रहा है। 

स्वास्थ्य पर कोई ठोस अपडेट नहीं
बीएनपी की ओर से कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि, पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और जिया के निजी डॉक्टर AZM जाहिद हुसैन ने मंगलवार को बताया कि 27 नवंबर से CCU में भर्ती जिया इलाज का सही ढंग से रिस्पॉन्स दे रही हैं। वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चार विशेषज्ञों की दूसरी मेडिकल टीम भेजी, जबकि उससे कुछ घंटे पहले चार ब्रिटिश डॉक्टर भी ढाका पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: खालिदा जिया का स्वास्थ्य: चीन से बांग्लादेश पहुंची डॉक्टरों की विशेष टीम, अस्पताल के बाहर सुरक्षा भी बढ़ाई गई
 
मोदी और शहबाज शरीफ ने जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खालिदा जिया की बिगड़ी सेहत पर गहरी चिंता जताई और “हर संभव सहायता” की पेशकश की। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पत्र लिखकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि खालिदा जिया को 23 नवंबर को कई स्वास्थ्य समस्याओं के चलते भर्ती किया गया था। 27 नवंबर को स्थिति बिगड़ने पर उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में शिफ्ट किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed