सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Exclusive Drone Footage Shows Devastated Ukrainian Town Nearly Encircled by Russian Forces

Ukraine: रूसी घेरे में पहुंचा यूक्रेन का मिर्नोहराद, हर सड़क पर विनाश; ड्रोन शॉट्स में दिखी विध्वंस की तस्वीर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 04 Dec 2025 02:09 AM IST
सार

यूक्रेन के मिर्नोहराद शहर का ड्रोन फुटेज सामने आया है, जिसमें रूसी हमलों से तबाह इलाका लगभग पूरी तरह घिरा दिखाई दे रहा है। भारी बमबारी, ड्रोन स्ट्राइक और रूसी घेराबंदी के बीच यूक्रेनी सैनिक सीमित संसाधनों के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं।

विज्ञापन
Exclusive Drone Footage Shows Devastated Ukrainian Town Nearly Encircled by Russian Forces
ड्रोन फुटेज में तबाह यूक्रेन दिखा - फोटो : वीडियो ग्रैब/एपी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला ड्रोन फुटेज सामने आया है, जिसमें मिर्नोहराद शहर लगभग पूरी तरह रूसी सेना से घिरा दिख रहा है। एसोसिएटेड प्रेस के लिए हाल ही में शूट किए गए इन फुटेज में शहर की तबाही इतनी गहरी दिखाई देती है कि शायद ही कोई सड़क बची हो जिस पर विनाश के निशान न हों। कई इलाकों में तो धुआं अब भी उठता दिख रहा है, जो लगातार हो रहे हमलों का सबूत है।

Trending Videos


यूक्रेन की 38वीं मरीन ब्रिगेड के ड्रोन बटालियन के प्रेस अधिकारी ओलेक्सई होदजेन्को ने कहा रूसी सेना इस शहर को मानो नक्शे से मिटा देना चाहती है।

लगभग पूरी तरह घिरा शहर
ओपन-सोर्स मानचित्र डीपस्टेट के अनुसार, मिर्नोहराद रूसी सेना की पकड़ में लगभग घिर चुका है। यूक्रेनी सैनिकों के लिए अभी एक रास्ता बचा है, लेकिन रूसी दबाव के कारण लॉजिस्टिक सप्लाई और सैनिकों की रोटेशन बेहद मुश्किल हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

होदजेन्को ने कहा हम कई हफ्तों तक सैनिकों को बदल भी नहीं पाते। लोग वहीं फंसे रहते हैं। यूक्रेन के पूर्वी कमान ने बताया कि वे सैनिकों तक जरूरी सप्लाई पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब खाने-पीने का सामान और पानी भेजने के लिए ग्राउंड-रोबोट ड्रोन तक इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Kremlin: भारत-रूस 2030 रणनीतिक आर्थिक रोडमैप पर होंगे हस्ताक्षर, क्रेमलिन ने बताया पुतिन के दौरे की योजना

46 हजार आबादी वाला शहर उजड़ चुका है
2022 में रूस के व्यापक आक्रमण से पहले मिर्नोहराद में करीब 46,000 लोग रहते थे, लेकिन अब शहर लगभग खाली हो चुका है। पिछले एक साल में 500 किलो तक के ग्लाइड बम, सैकड़ों अटैक ड्रोन और लगातार जारी तोपखाने की गोलाबारी ने इस शहर को पूरी तरह जीने योग्य नहीं रहने दिया है। हालात इतने तनावपूर्ण हैं कि होदजेन्को के मुताबिक हर कुछ मिनट में रेडियो पर संदेश गूंजता है 'मिरनोहराड पर केएबी (ग्लाइड बम)'। उनका कहना है कि हमारे सैनिक अब शहर को संभाले रखने की अपनी मानवीय सीमाओं से भी परे जाकर संघर्ष कर रहे हैं।

युद्ध में बढ़त से मजबूत हुई स्थिति
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि रूसी सेना की हाल की प्रगति ने अमेरिका के साथ युद्ध समाप्ति योजना पर चल रही बातचीत में रूस की स्थिति मजबूत की है। वहीं मंगलवार को रूस ने दावा किया था कि उसकी सेना ने पास के पॉक्रोवस्क शहर पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन यूक्रेन ने इसे खारिज किया है। यूक्रेनी सेना का कहना है कि वे अभी भी शहर के उत्तरी हिस्से में लड़ रहे हैं।

होदजेन्को ने पश्चिमी देशों से सहायता जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा अगर पश्चिम भविष्य में रूस से युद्ध टालना चाहता है, तो उसे अभी हर संभव मदद करनी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed