सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   "Putin wants to end war": Trump on US delegation meeting Russian President on Ukraine peace plan

US: 'यूक्रेन से जंग का अंत चाहते हैं पुतिन', अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूसी राष्ट्रपति से बैठक पर ट्रंप का बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन डीसी। Published by: निर्मल कांत Updated Thu, 04 Dec 2025 08:14 AM IST
सार

US: यूक्रेन शांति योजना पर अमेरिकी और रूसी पक्ष के बीच हुई लंबी वार्ता के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बातचीत बहुत अच्छी रही और इससे यह संकेत मिला कि पुतिन जंग को खत्म करना चाहते हैं। हालांकि, क्रेमलिन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन के जमीन के मुद्दे पर कोई बड़ा समझौता नहीं हुआ है। 

विज्ञापन
"Putin wants to end war": Trump on US delegation meeting Russian President on Ukraine peace plan
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन शांति योजना पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ 'बहुत अच्छी' बातचीत हुई। इस बातचीत में यह आभास हुआ है कि पुतिन जंग खत्म करना चाहते हैं। 
Trending Videos


ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, पुतिन की कल जैरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। इस बैठक से क्या (परिणाम) निकलकर आएगा, मैं बता नहीं सकता, क्योंकि इसके लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी है। ट्रंप ने कहा, उनकी (व्लादिमीर पुतिन) की इच्छा है कि जंग खत्म हो जाए, यही बात वे लोग बताकर आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वार्ता पर क्रेमलिन ने क्या कहा?
हालांकि, क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच यह सबसे लंबी और गहरी बातचीत थी। लेकिन इसमें जमीन से जुड़े मुद्दों पर कोई समझौता नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने शांति के संभावित तरीकों पर बातचीत की। लेकिन कई बड़े विवाद अभी भी सुलझे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत देर रात तक चलती रही। 

ये भी पढ़ें: इस्राइली हमले में गाजा में दो बच्चों समेत पांच की मौत, आईडीएफ का दावा- हमास के ठिकाने को बनाया निशाना

उशाकोव ने पुष्टि की कि अमेरिकी पक्ष ने नए प्रस्ताव रखे। लेकिन यूक्रेन की जमीन से जुड़े मुद्दों पर अभी भी बड़ी अड़चनें बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि रूस के वरिष्ठ अधिकारी इस बातचीत के दौरान मौजूद थे, जिसमें निवेश किरील दिमित्रिएव भी शामिल थे। बैठक में युद्ध खत्म करने के विकल्पों पर चर्चा हुई। 
 
पूरी तरह गोपनीय थी बातचीत: यूरी उशाकोव
उशाकोव ने जोर देकर कहा कि बातचीत पूरी तरह गोपनीय थी। हमने तय किया है कि बातचीत की असली बातें बाहर नहीं बताई जाएंगी। उनके मुताबिक, अभी तक कोई बड़ी प्रगति नहीं हुई है। लेकिन कूटनीतिक बातचीत जारी है। क्रेमलिन के सलाहकार ने यह भी कहा कि पुतिन ने विटकॉफ को कुछ अहम राजनीतिक संदेश सीधे राष्ट्रपति ट्रंप तक पहुंचाने को कहा है। उन्होंने कहा, वह अपनी रिपोर्ट ट्रंप को देंगे और फिर हमसे संपर्क करेंगे। इससे यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच आगे भी बातचीत होगी।

ये भी पढ़ें: 'दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत करेंगे', इंटरनेशनल IDEA की अध्यक्षता संभालते ही CEC ज्ञानेश कुमार

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात से पहले पुतिन ने शांति प्रक्रिया में यूरोप की भूमिका की आलोचना की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोपीय देशों ने ऐसे प्रस्ताव भेजे हैं, जिनका एक ही मकसद है- पूरी शांति प्रक्रिया को रोकना। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed