{"_id":"66cd52414ffc4d0e8704a097","slug":"bangladesh-chief-advisor-muhammad-yunus-says-no-temples-need-to-be-guarded-on-attacks-on-hindus-2024-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: 'यहां लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं हो सकता', हिंदुओं पर हुए हमले पर बोले मोहम्मद यूनुस","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: 'यहां लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं हो सकता', हिंदुओं पर हुए हमले पर बोले मोहम्मद यूनुस
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 27 Aug 2024 03:18 PM IST
सार
जन्माष्टमी के अवसर पर मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश एक बड़ा परिवार है और प्रत्येक नागरिक के अधिकार को बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है।
विज्ञापन
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (फाइल)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में भले ही हिंसा थम गई है, मगर तनाव अभी भी बना हुआ है। इस बीच, देश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर कोई बिना डरे हुए अपने धर्म का पालन कर सके और किसी भी मंदिर की रखवाली न करनी पड़े।
Trending Videos
बांग्लादेश एक बड़ा परिवार
जन्माष्टमी के अवसर पर हिंदू नेताओं से यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश एक बड़ा परिवार है और प्रत्येक नागरिक के अधिकार को बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, 'हमारी जिम्मेदारी हर नागरिक के अधिकारों को स्थापित करना है। हमारा काम हर नागरिक के लिए न्याय सुनिश्चित करना है। हमारे देश में लोगों के बीच कोई बंटवारा नहीं हो सकता। सभी नागरिक एक समान हैं। अंतरिम सरकार देश के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक हिंदू नेता ने बताया कि यूनुस ने सभी के लिए समृद्धि और सद्भाव के लिए भगवान कृष्ण से आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा, उन्होंने जलमग्न क्षेत्रों में उत्सवों को मनाने से मना कर दिया और लोगों को राहत साम्रगी व भोजन भेजा।
ढाकेश्वरी मंदिर की यात्रा की
हिंदू नेताओं ने कहा कि मुख्य सलाहकार ने पुराने ढाका में एक मंदिर ढाकेश्वरी मंदिर की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यहां के लोगों से बात भी की, जो काफी सराहनीय है। इन नेताओं को उम्मीद है कि इससे शांतिपूर्ण समाज बनाने और देश में सौहार्द सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। वहीं, लोगों ने मुख्य सलाहकार के सामने हिंदू मंदिरों की भूमि सहित हिंदू संपत्ति हड़पने का मुद्दा भी उठाया।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई बातचीत
हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को बांग्लादेश की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही जल्द सामान्य हालात होने और देश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
एक स्वतंत्र तंत्र स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव की मांग करनी चाहिए: ह्यूमन राइट्स वॉच
ह्यूमन राइट्स वॉच ने मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और अन्य अंतरिम सरकारी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के आगामी सत्र में बांग्लादेश में हाल ही में हुए गंभीर उत्पीड़नों की जांच और जवाबदेही तय करने के लिए एक स्वतंत्र तंत्र स्थापित करने के लिए एक प्रस्ताव की मांग करनी चाहिए।