{"_id":"682234bd82597e491b06babb","slug":"bangladesh-interim-govt-bans-shaikh-hasina-s-party-awami-league-election-commission-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: शेख हसीना की पार्टी को बड़ा झटका, आवामी लीग का पंजीकरण किया रद्द;नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: शेख हसीना की पार्टी को बड़ा झटका, आवामी लीग का पंजीकरण किया रद्द;नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 12 May 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

शेख हसीना
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
बांग्लादेश चुनाव आयोग (ईसी) ने सोमवार को शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण निलंबित कर दिया। ईसी के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने संवाददाताओं को बताया, हमने गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुरूप बांग्लादेश आवामी लीग का पंजीकरण (राजनीतिक दल के रूप में) निलंबित कर दिया है।

Trending Videos
हालांकि, आवामी लीग ने सरकार के फैसले को खारिज कर दिया और घोषणा की कि वे शनिवार को अपनी गतिविधियों का संचालन ठीक से करेंगे। बयान में कहा गया, बांग्लादेश के लोग अवैध और असांविधानिक कब्जे वाली फासीवादी यूनुस सरकार की आवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से हैरान और नाराज हैं। हम फासीवादी तानाशाह यूनुस सरकार के इस फैसले को घृणा के साथ खारिज करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान में कहा गया है, हम दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं कि बांग्लादेश अवामी लीग फासीवादी यूनुस सरकार के इस निर्णय को अनदेखा करते हुए अपनी गतिविधियों को उचित तरीके से संचालित करना जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें: PM on Operation Sindoor: हर आतंकी हमारी बहन-बेटियों के माथों से सिंदूर हटाने का अंजाम जान चुका है: पीएम मोदी
पिछले साल सत्ता से हो गईं थी बेदखल
शेख हसीना की 16 वर्षों तक चली अवामी लीग सरकार को 5 अगस्त, 2024 को एक छात्र-आंदोलन के कारण सत्ता से हटा दिया गया था। इसके बाद हसीना भागकर भारत आ गईं। इसके तीन दिन बाद मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार के रूप में जिम्मेदारी संभाली। तब से हसीना और उनकी पार्टी के कई नेता सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार जैसे सैकड़ों मामलों का सामना कर रहे हैं। पार्टी के ज्यादातर नेता या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या विदेश भाग गए हैं।
1949 में बनी अवामी लीग ने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में दशकों तक बंगालियों के अधिकारों के लिए आंदोलन किया और 1971 के मुक्ति संग्राम का नेतृत्व किया। यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि लोकतांत्रिक दुनिया शायद इस बेशर्म, हत्यारी, लोकतंत्र विरोधी और भ्रष्ट पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध नहीं करेगी।