{"_id":"68ab2af35f8e3fb87e0c1b9b","slug":"bangladesh-says-pakistan-should-apologize-for-the-1971-massacre-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bangladesh: बांग्लादेश बोला- 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगें पाकिस्तान, दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे डार","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Bangladesh: बांग्लादेश बोला- 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगें पाकिस्तान, दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचे डार
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: राहुल कुमार
Updated Sun, 24 Aug 2025 08:39 PM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के समक्ष 1971 के युद्ध के लिए माफी मांगने सहित अन्य लंबित मुद्दों को उठाया। डार 2012 के बाद से ढाका की यात्रा करने वाले अपने देश के सबसे वरिष्ठ नेता हैं।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और मोहम्मद यूनुस
- फोटो : एक्स- @ChiefAdviserGoB
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर हैं। एक दशक के बाद बांग्लादेश पहुंचे डार के सामने ढाका ने 1971 के नरसंहार का मुद्दा उठाया और कहा कि इसके लिए पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए। 2012 के बाद पहली बार पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री आधिकारिक दौरे पर बांग्लादेश पहुंचा है। पिछली बार हीना रब्बानी खार विदेश मंत्री के तौर पर बांग्लादेश गई थीं।

Trending Videos
डार दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को ढाका पहुंचे थे। उनकी यात्रा का उद्देश्य लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करना है। उन्होंने अंतरिम सरकार के विदेश सलाहकार एम. तौहीद हुसैन के साथ बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
हुसैन ने डार के साथ बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार के साथ 1971 (मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार) के लिए माफी मांगने या खेद व्यक्त करने व संपत्तियों पर दावे जैसे अनसुलझे मुद्दों को उठाया। हालांकि, 54 वर्षों की समस्याओं का एक ही दिन में समाधान होने की उम्मीद करना गलत होगा। हुसैन ने कहा, दोनों देशों ने इन मुद्दों पर अपनी-अपनी स्थिति प्रस्तुत की है। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक मुद्दों को बातचीत के जरिये सुलझाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क की दो बस्तियां कब्जाईं, सैन्य-औद्योगिक परिसर समेत 143 जगह हमले
बांग्लादेश पहले भी कर चुका है माफी की मांग
यह पहला मौका नहीं है, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ 1971 के लंबित मुद्दों को उठाया है। इसी साल अप्रैल में 15 वर्षों में पहली विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान बांग्लादेश ने पाकिस्तान से अनसुलझे ऐतिहासिक मुद्दों को सुलझाने की अपील की थी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान आजादी से पहले के संपत्ति बंटवारे के मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया था और 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार के लिए औपचारिक माफी मांगने की मांग की थी।