सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Bangladeshi Americans urge Trump to protect minorities in Bangladesh World News

US: 'अल्पसंख्यकों की रक्षा में मदद करें डोनाल्ड ट्रंप', बांग्लादेशी अमेरिकी हिंदुओ ने ट्रंप से किया आग्रह

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 30 Dec 2024 06:53 AM IST
सार

बांग्लादेशी अमेरिकी हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के एक समूह ने डोनाल्ड ट्रंप को ज्ञापन भेज बांग्लादेश में अल्पसंख्यक की रक्षा में मदद करने का अनुरोध किया है। साथ ही समूह ने ट्रंप से गिरफ्तार हिंदू संत चिन्मय दास की रिहाई सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

विज्ञापन
Bangladeshi Americans urge Trump to protect minorities in Bangladesh World News
डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई हिंसा ने बांग्लादेश की राजनीति पूरी तरह से बदल दी। इसी बीच बांग्लादेश में बढ़ते धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की खबरों को देखते हुए बांग्लादेशी अमेरिकी हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों के एक गठबंधन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ज्ञापन भेजा है। इसमें समूह ने ट्रंप से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा में मदद करने का आग्रह किया है। 
Trending Videos


चिन्मय दास की रिहाई की भी उठाई मांग
समूह ने ट्रम्प से संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया, जिन्हें देशद्रोह के आरोप में गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस्कॉन नेता चिन्मय दास को 25 नवंबर को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन पर आरोप है कि उन्होंने बांग्लादेश के झंडे का अपमान किया था। चटगांव की अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी, 2025 को होगी।

गठबंधन ने ट्रंप को भेजा ज्ञापन
गठबंधन ने ट्रम्प को एक ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश की संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भागीदारी को उस देश में जातीय और धार्मिक उत्पीड़न की समाप्ति से जोड़ने का सुझाव दिया। ज्ञापन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के लिए एक व्यापक "अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम" बनाने की भी सिफारिश की गई है। 

इसके अलावा, उन्होंने सुरक्षा क्षेत्रों की स्थापना, अल्पसंख्यकों के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था और धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए घृणा अपराधों और अभद्र भाषा के खिलाफ कड़े कानूनों की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed