सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Blocked by Canada The Australia Today says will continue to advocate for open media News in hindi

'यह प्रेस की स्वतंत्रता की हत्या': जयशंकर का इंटरव्यू दिखाने पर कनाडा द्वारा लगाए बैन पर ऑस्ट्रेलियाई चैनल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैनबेरा Published by: काव्या मिश्रा Updated Fri, 08 Nov 2024 10:01 AM IST
सार

द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने कनाडा की हरकत की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रकाशन आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा।
 

विज्ञापन
Blocked by Canada The Australia Today says will continue to advocate for open media News in hindi
विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा ने एक बार फिर भारत के साथ अपने तनाव को बढ़ा दिया। दरअसल, प्रमुख प्रवासी आउटलेट 'द ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया हैंडल और पेजों को ब्लॉक कर दिया। इस मीडिया आउटलेट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर की थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। हालांकि, अब मीडिया संस्थान ने भी साफ कर दिया है कि वो आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा। 

Trending Videos


हम एकजुटता का महत्व समझते हैं: भारद्वाज
द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने इसकी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, 'हमारा प्रकाशन आजाद मीडिया की वकालत करना जारी रखेगा। हम अपने समुदाय की ओर से दिखाई गई एकजुटता का महत्व समझते हैं। सूचना की स्वतंत्रता और दर्शकों के विविध दृष्टिकोणों तक पहुंचने के अधिकार को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन





इन लोगों का जताया आभार
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया टुडे की ओर से हम सभी न्यूज आउटलेट्स, पत्रकारों और समर्थकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो चुनौतीपूर्ण समय में हमारे साथ खड़े रहे। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से हमारे इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीते दिनों प्रतिबंध लगा दिया गया। कनाडाई सरकार के आदेशों के चलते सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से बातचीत करना हमारी टीम और उन लोगों के लिए मुश्किल रहा, जो स्वतंत्र और खुली पत्रकारिता को महत्व देते हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'इन प्रतिबंधों के बावजूद आपका अटूट समर्थन हमारे लिए एक ताकत बना। हम अपने समुदाय द्वारा दिखाई गई एकजुटता और सूचना की स्वतंत्रता तथा दर्शकों के विविध दृष्टिकोणों तक पहुंचने के अधिकार को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करते हैं।'

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू: जायसवाल 
कनाडा ने विदेश मंत्री जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग के संवाददाता सम्मेलन के प्रसारण के कुछ घंटे बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया प्रतिष्ठान को ब्लॉक कर दिया था। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया हैंडल और कुछ पेजों को ब्लॉक करने की कनाडा की कार्रवाई से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति पाखंड की बू आती है।
 

उन्होंने कहा था, 'हम समझते हैं कि इस विशेष संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल, पेज (जो प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण मंच हैं) को ब्लॉक कर दिया गया है। वे कनाडा में दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। मैं यही कहना चाहता हूं कि ये ऐसी हरकतें हैं जो एक बार फिर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रति कनाडा के पाखंड को उजागर करती हैं।'

'यह प्रेस की स्वतंत्रता की हत्या'
भारद्वाज ने कहा, 'हमें हमारे पाठकों और समर्थकों ने जानकारी दी थी कि वे सोशल मीडिया पर हमारी सामग्री नहीं देख पा रहे हैं। एक जानकारी मिली थी कि हमारे पेज को ब्लॉक कर दिया गया है और कनाडा सरकार के आदेश के चलते देखने के लिए उपलब्ध नहीं है। यह प्रेस की स्वतंत्रता की हत्या है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं करता है। इस तरह तानाशाह काम करते हैं और मीडिया पर दबाव डालते हैं।'

जब हमें रोक नहीं पाए तो लगाया प्रतिबंध 
उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया भर में भारतीय प्रवासी मेहनती, जीवंत और महत्वपूर्ण हैं। हालांकि, उनकी कहानियों को मुख्यधारा के मीडिया द्वारा छोड़ दिया जा रहा है। हमारा आउटलेट भारतीय प्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर करता है। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हमें धमकी दी और यहां तक कि मेरी और मेरी टीम की एक तस्वीर भी डाली जिसमें वह अपने समर्थकों से हमें नुकसान पहुंचाने के लिए कह रहा था। जब कनाडाई सरकार और उसके कठपुतली हमें रोक नहीं सके, तो उन्होंने हम पर प्रतिबंध लगाने का सहारा लिया।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed