{"_id":"5f7d063d8ebc3e9b874ed693","slug":"bomb-explodes-in-turkish-occupied-syrian-city-18-dead","type":"story","status":"publish","title_hn":"तुर्की के कब्जे वाले सीरियाई शहर में बम फटा, 18 मरे","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
तुर्की के कब्जे वाले सीरियाई शहर में बम फटा, 18 मरे
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अंकारा।
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 07 Oct 2020 05:35 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
तुर्की के कब्जे वाले उत्तरी सीरियाई शहर अल-बाब में मंगलवार को एक व्यस्त सड़क पर बारूद से लदे ट्रक में भयानक बम धमाके से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए।
Trending Videos
सीरियाई विपक्षी सिविल डिफेंस ‘व्हाइट हेलमेट्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अलेप्पो राज्य के इस शहर में बम धमाका एक क्षेत्रीय बस अड्डे के करीब हुआ। धमाके से आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई, जबकि कई बिल्डिंग ढह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुर्की की अनादोलू न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर औरतें व बच्चे हैं। तुर्की ने धमाके के लिए कुर्दिश मिलिशिया समूह पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट को आरोपी बताया है।