{"_id":"6694044a0c762b67a90aee56","slug":"bomb-making-material-found-in-donald-trump-shooter-house-melania-trump-statement-2024-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: हमलावर के घर मिला बम बनाने का सामान; ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने कहा- बदलाव आने को है","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: हमलावर के घर मिला बम बनाने का सामान; ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने कहा- बदलाव आने को है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: नितिन गौतम
Updated Sun, 14 Jul 2024 10:41 PM IST
सार
जांच में ये भी पता चला है कि हमलावर रिपब्लिकन पार्टी का पंजीकृत मतदाता था। घटना के समय हमलावर के पास कोई पहचान पत्र नहीं था और डीएनए टेस्ट के बाद हमलावर की पहचान हुई।
विज्ञापन
हमले के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के संदिग्ध हमलावर के घर से बम बनाने का सामान बरामद हुआ है। जांच टीम ने आरोपी के घर और गाड़ी से बम बनाने का सामान जब्त किया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
छह महीने पहले ही खरीदी थी राइफल
जांच में पता चला है कि संदिग्ध हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने जिस राइफल से ट्रंप पर गोलियां चलाईं, उसे हमलावर के पिता ने छह महीने पहले ही खरीदा था। फिलहाल एफबीआई हमले की वजह का पता लगाने में जुटी है। जांच अधिकारी संदिग्ध हमलावर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में लगे हैं। जांच में ये भी पता चला है कि हमलावर रिपब्लिकन पार्टी का पंजीकृत मतदाता था। घटना के समय हमलावर के पास कोई पहचान पत्र नहीं था और डीएनए टेस्ट के बाद हमलावर की पहचान हुई।
बता दें कि रविवार को पेन्सिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के नजदीक एक छत से गोली चलाई जो ट्रंप के कान को छूती हुई चली गई। हमले में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हमले में ट्रंप मामूली रूप से घायल हुए और वह पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं सीक्रेट एजेंट्स की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मौके पर ही मारा गया।
1981 के बाद किसी राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सबसे बड़ा हमला
ट्रंप पर हमला हमला, अमेरिका में किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर साल 1981 के बाद हुआ सबसे घातक हमला है। इससे पहले रोनाल्ड रीगन पर फायरिंग हुई थी। इस हमले ने राजनीतिक रूप से विभाजित अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका को बढ़ा दिया है। खासकर जब राष्ट्रपति चुनाव में चार महीने का ही समय बचा है। दो दिन बाद ही मिल्वौकी में रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन भी आयोजित होना है, जिसमें पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
ट्रंप पर हमले को लेकर मेलानिया ने कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में मेलानिया ने कहा कि 'जब मैंने अपने पति पर हमला होते हुए देखा तो मुझे अपना और अपने बेटे का जीवन के लिए डर लगा, लेकिन मैं सीक्रेट सर्विस के बहादुर एजेंट्स को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर मेरे पति को बचाया। बदलाव की हवा पहुंच गई है।' मेलानिया ने हमले में मारे गए और घायल हुए मासूम लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना जाहिर की। साथ ही ट्रंप के समर्थकों को भी धन्यवाद दिया।
Trending Videos
छह महीने पहले ही खरीदी थी राइफल
जांच में पता चला है कि संदिग्ध हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने जिस राइफल से ट्रंप पर गोलियां चलाईं, उसे हमलावर के पिता ने छह महीने पहले ही खरीदा था। फिलहाल एफबीआई हमले की वजह का पता लगाने में जुटी है। जांच अधिकारी संदिग्ध हमलावर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने में लगे हैं। जांच में ये भी पता चला है कि हमलावर रिपब्लिकन पार्टी का पंजीकृत मतदाता था। घटना के समय हमलावर के पास कोई पहचान पत्र नहीं था और डीएनए टेस्ट के बाद हमलावर की पहचान हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि रविवार को पेन्सिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के नजदीक एक छत से गोली चलाई जो ट्रंप के कान को छूती हुई चली गई। हमले में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हमले में ट्रंप मामूली रूप से घायल हुए और वह पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं सीक्रेट एजेंट्स की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मौके पर ही मारा गया।
1981 के बाद किसी राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सबसे बड़ा हमला
ट्रंप पर हमला हमला, अमेरिका में किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर साल 1981 के बाद हुआ सबसे घातक हमला है। इससे पहले रोनाल्ड रीगन पर फायरिंग हुई थी। इस हमले ने राजनीतिक रूप से विभाजित अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका को बढ़ा दिया है। खासकर जब राष्ट्रपति चुनाव में चार महीने का ही समय बचा है। दो दिन बाद ही मिल्वौकी में रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन भी आयोजित होना है, जिसमें पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
ट्रंप पर हमले को लेकर मेलानिया ने कही ये बात
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले के बाद उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में मेलानिया ने कहा कि 'जब मैंने अपने पति पर हमला होते हुए देखा तो मुझे अपना और अपने बेटे का जीवन के लिए डर लगा, लेकिन मैं सीक्रेट सर्विस के बहादुर एजेंट्स को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर मेरे पति को बचाया। बदलाव की हवा पहुंच गई है।' मेलानिया ने हमले में मारे गए और घायल हुए मासूम लोगों के परिजनों के प्रति भी संवेदना जाहिर की। साथ ही ट्रंप के समर्थकों को भी धन्यवाद दिया।