{"_id":"65115c19547d6671da072423","slug":"britain-home-minister-suella-braverman-orders-review-in-uk-police-firearms-regulations-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूकेः ब्रिटेन में पुलिस अधिकारियों की बगावत के बाद उनके समर्थन में उतरी सरकार, जानिए क्या है मामला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
यूकेः ब्रिटेन में पुलिस अधिकारियों की बगावत के बाद उनके समर्थन में उतरी सरकार, जानिए क्या है मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 25 Sep 2023 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार
क्राउन प्रोसिक्युशन सर्विस ने गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया है। जिसे लेकर पुलिस विभाग में नाराजगी है। इस नाराजगी के चलते ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के कई अधिकारियों ने हथियार रखने के अपने लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है।

पुलिस अधिकारी के साथ ब्रिटेन की गृहमंत्री
- फोटो : ट्विटर/सुएला ब्रेवरमैन
विज्ञापन
विस्तार
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने पुलिस अधिकारियों को न्यायिक सुरक्षा देने के समीक्षा शुरू करने का आदेश दिया है। दरअसल पुलिस अधिकारियों के बागी रुख अपनाने के बाद सरकार ने यह फैसला किया है। गृह मंत्री ने कहा कि 'हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने बहादुर सुरक्षा अधिकारियों पर निर्भर करते हैं। जनता के हित के लिए वह सेकेंड के कुछ हिस्से में बेहद दबाव में फैसले लेते हैं। अपना कर्तव्य निभाने के लिए उन्हें कटघरे में खड़े होने का डर नहीं होना चाहिए। अधिकारी हमे सुरक्षित रखने के लिए अपना जीवन दांव पर लगाते हैं। ऐसे में उन्हें हमारा पूरा समर्थन है। इसलिए हमने समीक्षा का फैसला किया, जिससे पुलिस अधिकारियों का विश्वास ड्यूटी करते हुए कमजोर ना पड़े।'
क्या है मामला
बता दें कि बीते साल दक्षिण लंदन में 24 साल के एक अश्वेत युवक क्रिस काबा की पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। जब क्रिस को गोली लगी, वह कार में था और निहत्था था। इस हत्या के बाद ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। अब क्राउन प्रोसिक्युशन सर्विस ने गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया है। जिसे लेकर पुलिस विभाग में नाराजगी है। इस नाराजगी के चलते ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के कई अधिकारियों ने हथियार रखने के अपने लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है। इसे लेकर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बैकअप के लिए सैनिक उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
वहीं गृहमंत्री द्वारा समर्थन किए जाने के बाद पुलिस विभाग ने भी खुशी जताई। पुलिस चीफ सर मार्क राउली ने गृहमंत्री द्वारा समीक्षा के आदेश के फैसले की तारीफ की और कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी जरूरी है, जिसमें पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी करते समय डरें नहीं।

Trending Videos
क्या है मामला
बता दें कि बीते साल दक्षिण लंदन में 24 साल के एक अश्वेत युवक क्रिस काबा की पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। जब क्रिस को गोली लगी, वह कार में था और निहत्था था। इस हत्या के बाद ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। अब क्राउन प्रोसिक्युशन सर्विस ने गोली चलाने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला चलाने का आदेश दिया है। जिसे लेकर पुलिस विभाग में नाराजगी है। इस नाराजगी के चलते ब्रिटेन की मेट्रोपोलिटन पुलिस के कई अधिकारियों ने हथियार रखने के अपने लाइसेंस को सरेंडर कर दिया है। इसे लेकर ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बैकअप के लिए सैनिक उपलब्ध कराने की पेशकश की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं गृहमंत्री द्वारा समर्थन किए जाने के बाद पुलिस विभाग ने भी खुशी जताई। पुलिस चीफ सर मार्क राउली ने गृहमंत्री द्वारा समीक्षा के आदेश के फैसले की तारीफ की और कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी जरूरी है, जिसमें पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी करते समय डरें नहीं।