सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China opposes deployment of US Typhon missile Japan, say it threatens Asia security

China-US: चीन ने अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल की जापान में तैनाती का किया विरोध, कहा- इससे एशिया की सुरक्षा को खतरा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: हिमांशु चंदेल Updated Tue, 16 Sep 2025 07:11 PM IST
सार

चीन ने जापान में अमेरिकी टाइफॉन मिसाइल सिस्टम की तैनाती पर कड़ा विरोध जताया और इसे क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। बीजिंग ने कहा कि यह कदम एशिया में हथियारों की दौड़ और सैन्य टकराव को बढ़ावा देगा। चीन ने अमेरिका और जापान से मिसाइल सिस्टम हटाने की मांग की।

विज्ञापन
China opposes deployment of US Typhon missile Japan, say it threatens Asia security
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फाइल) - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन ने मंगलवार को अमेरिका से जापान में तैनात किए गए मिड-रेंज टाइफॉन मिसाइल सिस्टम को तुरंत हटाने की मांग की। चीन का कहना है कि यह तैनाती एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सामरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और इससे हथियारों की होड़ और सैन्य टकराव का जोखिम और बढ़ेगा। बीजिंग ने इसे पूरी तरह गलत कदम बताते हुए अमेरिका और जापान दोनों को चेतावनी दी है।
Trending Videos


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिका और जापान ने चीन की गंभीर चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए टाइफॉन मिसाइल सिस्टम की तैनाती की है। उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्रीय देशों के वैध सुरक्षा हितों को नुकसान पहुंचाता है और एशिया में अस्थिरता को और गहरा करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका-जापान की कार्रवाई पर सवाल
लिन जियान ने कहा कि अमेरिका और जापान को अन्य देशों की सुरक्षा चिंताओं का सम्मान करना चाहिए और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने दोनों देशों पर आरोप लगाया कि वे सुरक्षा बहाने के तहत एशिया में तनाव को भड़काने की रणनीति चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दक्षिण चीन सागर में टकराए ड्रैगन और फिलीपींस के जहाज, तनाव और बढ़ने की आशंका

चीन ने दी चेतावनी
प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका और जापान से आग्रह करता है कि वे क्षेत्रीय देशों की आवाज सुनें और इस गलत कदम को तुरंत सुधारें। उन्होंने साफ कहा कि टाइफॉन मिसाइल सिस्टम को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए, वरना इसके दुष्परिणाम पूरे क्षेत्र को भुगतने होंगे।

फिलीपींस में भी तैनाती पर विवाद
इससे पहले चीन ने फिलीपींस में टाइफॉन मिसाइल की तैनाती पर भी कड़ा विरोध जताया था। दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन और मनीला के बीच पहले से ही विवाद है। अब मिसाइल तैनाती ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें- डार का कबूलनामा- भारत ने ठुकराया था तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का प्रस्ताव; ट्रंप के दावे की खुली पोल

भारत के साथ तुलना
इसी बीच, फिलीपींस ने हाल ही में भारत से ब्रह्मोस मिसाइल भी हासिल की है। इस वजह से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामरिक संतुलन और अस्थिर हुआ है। चीन को आशंका है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के साथ मिलकर यह कदम उसके हितों पर सीधा असर डाल सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed