सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British MP Preet Kaur Gill condemns racist attack on Sikh woman in UK, News in Hindi

UK: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में सिख महिला पर हमला, ब्रिटिश MP प्रीत कौर गिल ने की निंदा; लोगों में आक्रोश

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 14 Sep 2025 07:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Racist Attack On Sikh Woman In UK: ब्रिटेन में एक सिख महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न और नस्लीय हमले की घटना से सिख समुदाय में आक्रोश है। वहीं ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं इस भयानक हमले से बेहद सदमे में हूं।

British MP Preet Kaur Gill condemns racist attack on Sikh woman in UK, News in Hindi
प्रीत कौर गिल, ब्रिटिश सांसद - फोटो : X @PreetKGillMP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स इलाके में एक सिख महिला के साथ हुए यौन उत्पीड़न और नस्लीय हमले की घटना ने सिख समुदाय में गहरी चिंता पैदा कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और इसे नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराध माना जा रहा है। ब्रिटिश सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने इस हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैं इस भयानक हमले से बेहद सदमे में हूं। हमलावरों ने पीड़िता से कहा कि वह यहां की नहीं है। लेकिन सच यह है कि वह यहीं की है। सिख समुदाय सहित हर समुदाय को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करने का हक है।'
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - London Protests: एलन मस्क बोले- बेकाबू आव्रजन ब्रिटेन की पहचान के लिए खतरा, रैली में उमड़े एक लाख से अधिक लोग
विज्ञापन
विज्ञापन


'बढ़ते खुलेआम नस्लवाद को लेकर चिंतित हूं'
सांसद गिल ने कहा कि कई लोग उनसे संपर्क कर अपनी चिंता जता रहे हैं। 'हाल ही में बढ़ते खुलेआम नस्लवाद को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। मैं पुलिस के साथ मिलकर काम करूंगी ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।' स्मेथविक से सांसद गुरिंदर सिंह जोसान ने भी इसे 'भयानक हमला' बताया और लोगों से पुलिस को जांच में मदद करने की अपील की।

क्या है पूरी वारदात?
यह घटना मंगलवार सुबह ओल्डबरी के टैम रोड पर हुई। पीड़िता की उम्र लगभग 20 साल है। दो ब्रिटिश पुरुषों ने महिला को निशाना बनाया और उस पर नस्लीय टिप्पणी की। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के सिर पर बाल नहीं थे, शरीर भारी था और वह काले रंग का स्वेटशर्ट और दस्ताने पहने हुए था। दूसरा आरोपी सिल्वर जिप वाले ग्रे टी-शर्ट में था। चीफ सुपरिंटेंडेंट किम मैडिल ने कहा, 'हम समझते हैं कि इस घटना ने लोगों में गुस्सा और डर पैदा कर दिया है। हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक और अन्य जांच में तेजी से काम कर रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।'

यह भी पढ़ें - Spain Explosion: स्पेन के मैड्रिड में संदिग्ध गैस रिसाव से विस्फोट, 25 घायल; राहत-बचाव कार्य जारी

सिख समुदाय की प्रतिक्रिया
सिख यूथ यूके और सिख फेडरेशन यूके ने पीड़िता और उसके परिवार को समर्थन दिया। गुरु नानक गुरुद्वारा स्मेथविक में शुक्रवार को एक सार्वजनिक बैठक हुई, जिसमें समुदाय की सुरक्षा और सतर्कता पर चर्चा की गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने संदिग्धों को देखा है या कोई जानकारी है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed