सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us Texas governor announces ban on Sharia law urges reporting of compliance attempts

Sharia Law: टेक्सास में शरिया कानून पर प्रतिबंध, गवर्नर बोले- किसी को भी ऐसे बेवकूफों से डरने की जरूरत नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 14 Sep 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
us Texas governor announces ban on Sharia law urges reporting of compliance attempts
शरिया अदालतों की संख्या बढ़ रही - फोटो : नेशनल सेक्युलर सोसाइटी
विज्ञापन
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा है कि उनके राज्य में इस्लामी शरिया कानून का लागू करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उन्होंने राज्य के निवासियों से व्यवसायों या व्यक्तियों पर शरिया कानून थोपने की किसी भी कोशिश की शिकायत करने की भी अपील की है। एबॉट की यह टिप्पणी ह्यूस्टन से एक वायरल वीडियो के बाद आई है, जिसमें एक मुस्लिम मौलवी लाउडस्पीकर से दुकानदारों से शराब, सूअर का मांस या लॉटरी टिकट न बेचने का आग्रह कर रहा है।
loader
Trending Videos


धार्मिक नियमों को लागू करने की कोशिश नहीं की जाएगी बर्दाश्त
गवर्नर ने इस घटना को उत्पीड़न बताया और कहा कि टेक्सास, सार्वजनिक जीवन में धार्मिक नियमों को लागू करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं करेगा। एबॉट ने मंगलवार को एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'मैंने टेक्सास में शरिया कानून और शरिया परिसरों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों पर हस्ताक्षर किए हैं। किसी भी व्यवसाय और किसी भी व्यक्ति को ऐसे मूर्खों से नहीं डरना चाहिए।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई व्यक्ति, शरिया कानून लोगों पर थोपने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस विभाग को दी जानी चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन


साल 2017 में अमेरिकी कानून विधेयक अदालतों को शरिया सहित किसी भी विदेशी या धार्मिक संहिता को लागू करने से रोकता है। अमेरिकी-इस्लामिक संबंध परिषद (सीएआईआर) सहित मुस्लिम समूहों ने एबॉट के बयानों को भ्रामक बताते हुए इसकी आलोचना की और जोर देकर कहा कि शरिया कानून व्यक्तिगत धार्मिक प्रथाओं को नियंत्रित करता है, न कि नागरिक कानून को।

पूर्व में शरिया परिसर को लेकर भी जता चुके हैं नाराजगी
इस साल की शुरुआत में, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने ईस्ट प्लानो इस्लामिक सेंटर द्वारा प्रस्तावित 400 एकड़ के आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट एपिक सिटी का भी विरोध किया था। इस परियोजना में घर, स्कूल, एक मस्जिद और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं शामिल थीं। एबॉट ने दावा किया कि यह एक शरिया क्षेत्र बन सकता है और उन्होंने राज्य की जांच एजेंसियों को इसकी जांच करने का आदेश दिया। एबॉट, एक रिपब्लिकन नेता हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। एबॉट अक्सर आव्रजन, धर्म और सांस्कृतिक मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed