सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China takes a big step before Madrid talks starts investigation on US chip companies; trade tensions escalate

US-China: मैड्रिड वार्ता से पहले चीन का बड़ा कदम, अमेरिका की चिप कंपनियों पर शुरू की जांच; बढ़ा व्यापारिक तनाव

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 14 Sep 2025 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

चीन ने अमेरिका की सेमीकंडक्टर कंपनियों के खिलाफ एंटी-डंपिंग और भेदभाव जांच शुरू कर दी है। यह कदम स्पेन के मैड्रिड में दोनों देशों के बीच अहम बातचीत से पहले आया है। अमेरिका ने हाल ही में 23 चीनी कंपनियों को सुरक्षा कारणों से एंटिटी लिस्ट में डाला है, जिसमें प्रमुख चिप कंपनी एसएमआईसी से जुड़ी दो कंपनियां भी शामिल हैं।

China takes a big step before Madrid talks starts investigation on US chip companies; trade tensions escalate
अमेरिका-चीन तनाव - फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन ने अमेरिका के साथ टैरिफ, व्यापार और सुरक्षा को लेकर चल रहे तनाव की बीच एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत चीन ने शनिवार को अमेरिका की सेमीकंडक्टर (चिप) कंपनियों के खिलाफ दो बड़ी जांचें शुरू कर दी हैं। ये कदम स्पेन के मैड्रिड में होने वाली अहम बातचीत से ठीक पहले उठाया गया है। मामले में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका से आयात की जाने वाली कुछ एनालॉग चिप्स (जैसे कि इंटरफेस और गेट ड्राइवर चिप्स) पर एंटी-डंपिंग जांच शुरू की गई है। ये चिप्स टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स और ऑन सेमीकंडक्टर जैसी अमेरिकी कंपनियां बनाती हैं।

loader
Trending Videos


इसके साथ ही चीन ने अमेरिका द्वारा चीन की चिप इंडस्ट्री के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैये की भी जांच शुरू की है। बता दें कि यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब अमेरिका ने शुक्रवार को 23 चीनी कंपनियों को एंटिटी लिस्ट में शामिल कर लिया है, जिन पर अमेरिका के सुरक्षा और विदेश नीति हितों के खिलाफ काम करने का आरोप है। इस सूची में चीन की प्रमुख चिप कंपनी (एसएमआईसी) के लिए उपकरण खरीदने वाली दो कंपनियां भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: 'तुम्हारी हत्या हो सकती है', चार्ली किर्क को यूटा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम से पहले ही मिली थी चेतावनी

मैड्रिड में चीन और अमेरिकी वित्त मंत्री की मुलाकात
मैड्रिड में रविवार से बुधवार के बीच अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट और चीन के उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग के बीच बातचीत होगी। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच चल रही चर्चाओं की एक कड़ी है, जिनका मकसद ट्रेड वॉर को टालना और आपसी संतुलन बनाना है। इससे पहले दोनों देश मई में जेनेवा, जून में लंदन और जुलाई में स्टॉकहोम में बातचीत कर चुके हैं। हालांकि अब तक कई बार 90 दिनों के लिए नई टैरिफ (आयात शुल्क) रोकने पर सहमति बनी है।

ये भी पढ़ें:- Canada: कनाडा में आव्रजन विरोधी रैली के दौरान जमकर बवाल, टोरंटो पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

पिछली मुलाकात को बेसेन्ट ने बताया था सकारात्मक
वहीं बेसेन्ट ने पिछली बातचीत को बहुत गहन और सकारात्मक बताया था। उन्होंने कहा था कि हमें सिर्फ कुछ रणनीतिक इंडस्ट्रीज जैसे रेयर अर्थ, सेमीकंडक्टर और दवाओं में जोखिम कम करने की जरूरत है। हम दोनों देश इस दिशा में साथ मिलकर काम कर सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन दोनों ने चीन की उन्नत चिप टेक्नोलॉजी पर कड़ी पाबंदियां लगाई हैं, जिसमें चिप बनाने वाले उपकरणों की बिक्री पर रोक भी शामिल है। ऐसे में अमेरिका का तर्क है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, जबकि चीन इसे उसकी तकनीकी तरक्की को रोकने की साजिश मानता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed