सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China-US Tensions Dragon enraged over Donald Trump tariff warning said China is not a part of any war

China-US Tensions: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ चेतावनी पर भड़का ड्रैगन, कहा- चीन किसी युद्ध का हिस्सा नहीं...

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, स्लोवेनिया Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 14 Sep 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

चीन पर 50-100% टैरिफ लगाने की ट्रंप की चेतावनी पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्लोवेनिया में विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि जंग और प्रतिबंध से समस्याएं नहीं सुलझतीं, बल्कि हालात और बिगड़ते हैं। ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध तक चीन पर भारी टैक्स लगाने की वकालत की थी, जिसे चीन ने शांति विरोधी करार दिया है।

China-US Tensions Dragon enraged over Donald Trump tariff warning said China is not a part of any war
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कारण है कि बीते दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 50% से 100% टैरिफ करने की चेतावनी दी थी। ऐसे में अब ड्रैगन ने भी ट्रंप की चेतावनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि जंग से समस्याएं नहीं सुलझतीं और प्रतिबंधों से हालात और बिगड़ते हैं।

loader
Trending Videos


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि नाटो को चीन पर 50-100% टैक्स लगाना चाहिए और यह टैक्स रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने तक जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन का रूस पर मजबूत नियंत्रण है, और ये ताकतवर टैक्स उस पकड़ को तोड़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Israel: 'हमास नेता संघर्षविराम नहीं होने दे रहे', इस्राइली पीएम बोले- इनसे छुटकारा पाकर ही खत्म होगी लड़ाई

क्या बोले चीन के विदेश मंत्री?
स्लोवेनिया में वहां की डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री तान्या फयोन से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वांग यी ने अमेरिकी चेतावनी का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चीन किसी भी युद्ध में भाग नहीं लेता और न ही उसकी कोई योजना है। चीन हमेशा शांति वार्ता और राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंध और टैरिफ से हालात नहीं सुधरते, बल्कि और उलझते हैं।

चीन और यूरोप के संबंध पर भी बोले वांग
इसके साथ ही वांग यी ने कहा कि चीन और यूरोप को प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि सहयोगी बनना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों को साथ मिलकर सुरक्षित रखने की बात कही और दुनिया में फैले संघर्षों को शांति से सुलझाने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें:- US-China: मैड्रिड वार्ता से पहले चीन का बड़ा कदम, अमेरिका की चिप कंपनियों पर शुरू की जांच; बढ़ा व्यापारिक तनाव

ट्रंप का चीन पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि ट्रंप इससे पहले भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर अमेरिका के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगा चुके हैं। यह आरोप उस वक्त लगाया गया था जब चीन ने तीन सितंबर को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य परेड की थी, जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए थे। हालांकि ट्रंप ने बाद में कहा कि उनके व्यक्तिगत संबंध शी जिनपिंग से बहुत अच्छे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed