सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   british mp priti patel show concern over attack on hindus in bangladesh calls action from starmer government

Bangladesh: ब्रिटिश सांसद ने हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जताई नाराजगी, अपनी सरकार से की कार्रवाई की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 03 Dec 2024 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन की भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और साथ ही ब्रिटेन की कीर स्टार्मर सरकार से मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

british mp priti patel show concern over attack on hindus in bangladesh calls action from starmer government
ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री और कंजर्वेटिव नेता प्रीति पटेल। - फोटो : रॉयटर्स/एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार आलोचकों के निशाने पर है। अब ब्रिटेन की भारतीय मूल की सांसद प्रीति पटेल ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और साथ ही ब्रिटेन की कीर स्टार्मर सरकार से मोहम्मद यूनुस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
loader
Trending Videos


'बांग्लादेश की सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाए ब्रिटिश सरकार'
प्रीति पटेल ने संसद में दिए अपने संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में प्रीति पटेल ने लिखा कि 'बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर चिंतित हूं और मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जो इस हिंसा से प्रभावित हैं। संसद में मैंने आज सरकार से अपील की कि वे बांग्लादेश की सरकार से इस मुद्दे पर बात करें। धर्म के आधार पर हो रहे भेदभाव और हिंसा से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।' 
विज्ञापन
विज्ञापन




ब्रिटिश सांसद और ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, वे बेहद चिंताजनक हैं। बांग्लादेश में एक हिंदू साधु की गिरफ्तारी पर भी प्रीति पटेल ने चिंता जाहिर की और ब्रिटिश सरकार से अपील की कि वे चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई के लिए कार्रवाई करे। 

बांग्लादेश में जारी है अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा
गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के सत्ता से हटने के बाद से पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के चलते बीते दिनों बांग्लादेश में राजद्रोह के आरोप में एक हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया। चिन्मय कृष्ण दास के साथ ही इस्कॉन से जुड़े चार अन्य साधु भी लापता हैं, और दावा किया जा रहा है कि उन्हें भी बांग्लादेश की पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed