सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British Prime Minister Rishi Sunak Hurt After Right-Wing Party Worker Calls Him Paki

United Kingdom: नस्लीय टिप्पणी पर PM सुनक ने रिफॉर्म यूके पार्टी को घेरा; बोले- ये उनकी विचारधारा को बताता है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 01 Jul 2024 08:08 AM IST
विज्ञापन
सार

United Kingdom: ब्रिटेन में चार जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार के बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है। एक टीवी चैनल की तरफ से जारी किए गए वीडियो में खुद पर नस्लीय टिप्पणी पर पीएम ऋषि सुनक ने गुस्सा जताया है।

British Prime Minister Rishi Sunak Hurt After Right-Wing Party Worker Calls Him Paki
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर नस्लीय टिप्पणी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने निगेल फरेज की दक्षिणपंथी रिफॉर्म यूके पार्टी के एक समर्थक की तरफ से उन पर किए गए नस्लीय टिप्पणी के बाद गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल एक समाचार चैनल ने रिफॉर्म यूके पार्टी एक समर्थक की रिकॉर्डिंग को प्रसारित किया था, जिसमें वो दक्षिण एशियाई मूल के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द पाकी का इस्तेमाल कर रहा था।
loader
Trending Videos


'ये रिफॉर्म यूके पार्टी की संस्कृति को दर्शाता है'
वहीं अपने चुनाव अभियान के दौरान इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री सुनक ने मीडिया से कहा, कि इससे दुख होता है और मुझे गुस्सा आता है। ऐसी टिप्पणी मेरी दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के सामने की गई है, मैं उस टिप्पणी को दोहरा भी नहीं सकता। पीएम सुनक ने आगे कहा, कि जब आप रिफॉर्म उम्मीदवारों और प्रचारकों को नस्लवादी और स्त्री-द्वेषी भाषा और बिना किसी चुनौती के विचारों का इस्तेमाल करते हुए देखते हैं, तो मुझे लगता है कि यह आपको रिफॉर्म पार्टी के भीतर की संस्कृति के बारे में बताता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


निगेल फरेज ने नस्लीय टिप्पणी की निंदा की
इधर रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज ने उस नस्लीय टिप्पणी की निंदा की और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एंड्रयू पार्कर का बयान काफी भयावह है। बता दें कि संसद के लिए चुनाव लड़ रहे निगेल फरेज ने कहा कि कुछ लोगों के कृत्यों से काफी निराशा हुई है और ऐसी भावनाएं पार्टी या उसके समर्थकों के विचारों को नहीं दर्शाती हैं।

आम चुनाव में काफी पीछे है रिफॉर्म यूके पार्टी 
निगले फरेज ने एक बयान में कहा कि कुछ लोगों की तरफ से व्यक्त की गई ऐसी भावनाओं का मेरे अपने विचारों, हमारे समर्थकों या रिफॉर्म यूके के अधिकांश लोगों के विचारों से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के खिलाफ अप्रवासन विरोधी अभियान चला रहे रिफॉर्म यूके को समय से पहले चुनाव की घोषणा के कारण उम्मीदवारों की जांच करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। चार जुलाई के आम चुनाव में रिफॉर्म यूके पार्टी काफी पीछे है।

रिफॉर्म यूके को कुछ ही सीट मिलने की संभावना
वहीं नस्लवाद विरोधी संगठन होप नॉट हेट के अनुसार, रिफॉर्म यूके को इस साल की शुरुआत से 166 उम्मीदवारों को वापस लेना पड़ा है, जिनमें से कई उम्मीदवारों ने नस्लवादी या आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस में कुल 650 सीट हैं और रिफॉर्म यूके पार्टी को केवल कुछ सीट ही मिलने की संभावना है।

इधर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 4 जुलाई को होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं को चेताया है कि रिफॉर्म यूके का समर्थन करने से अनजाने में लेबर पार्टी को लाभ हो सकता है। हाल ही में पीएम सुनक ने लेबर पार्टी के कर नीतियों के लिए आलोचना की थी। वहीं उन्होंने फरेज की उन टिप्पणियों के लिए भी निंदा की, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि पश्चिमी कार्रवाइयों ने रूस को यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए उकसाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed