सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   British Telegraph newspaper apologised and paid damages to Melania Trump for false article

मिलेयिना ट्रंप के बारे में गलत आर्टिकल छापने पर ब्रिटिश अखबार ने मांगी माफी, करेगा भुगतान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Sun, 27 Jan 2019 01:32 PM IST
सार
  • मिलेनिया ट्रंप को लेकर ब्रिटिश अखबार ने मानी गलती।
  • अखबार भुगतान करने को तैयार।
  • आर्टिकल में मिलेनिया और उनके परिवार को लेकर कई झूठे दावे किए गए हैं।
विज्ञापन
loader
British Telegraph newspaper apologised and paid damages to Melania Trump for false article
melania trump - फोटो : cnn.com

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन के टेलिग्राफ अखबार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप के बारे में झूठा आर्टिकल छापने पर माफी मांगी है। इस आर्टिकल में मिलेनिया को लेकर कई झूठे दावे किए गए हैं। अखबार ने न केवल मिलेनिया बल्कि उनके परिवार के बारे में भी आर्टिकल में गलत लिखा है।



अखबार ने शनिवार को कहा कि वह साफ तौर पर इसके के लिए श्रीमती ट्रंप और उनके परिवार से माफी मांगता है। 19 जनवरी को अखबार की साप्ताहिक मैगजीन में ये आर्टिकल पब्लिश किया गया था। अखबार का कहना है कि इसके कंटेंट से श्रीमती ट्रंप और उनके परिवार को जो शर्मिंदगी उठानी पड़ी, उसके लिए अखबार अपनी गलती मानता है।


अखबार ने कहा कि खेद जताते हुए वह इस नुकसान के लिए भुगतान करने को तैयार है। हालांकि टेलिग्राफ ने समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। टेलिग्राफ ने कहा कि उन्होंने मिलेनिया के पिता के व्यक्तित्व को गलत तरीके से चित्रित किया, एक आर्किटेक्चर कार्यक्रम को मिलेनिया ने क्यों छोड़ा.. इसके लिए भी गलत कारण बताए। इसके अलावा ये भी गलत रिपोर्ट किया कि डोनाल्ड ट्रंप से मिलने से पहले मिलेनिया अपने करियर में असफल रही थीं।

अखबार ने कहा, "हम मानते हैं कि श्रीमती ट्रंप अपने पति से मिलने और उनकी सहायता के बिना खुद का मॉडलिंग कार्य शुरू करने से पहले एक सफल प्रोफेश्नल मॉडल थीं।" अखबार ने वो साल भी गलत प्रकाशित किया है, जिसमें मिलेनिया की ट्रंप से मुलाकात हुई थी। टेलिग्राफ ने कहा कि आर्टिकल में वो दावा भी झूठा है, जिसमें कहा गया कि चुनाव वाली रात श्रीमती ट्रंप रोने लगी थीं।

अखबार ने अपने उस दावे को भी वापस लिया है, जिसमें उसने कहा है कि श्रीमती ट्रंप के पिता, माता और बहन ट्रंप की बिल्डिंगों में रहने के लिए 2005 में न्यूयॉर्क चले गए थे।

टेलिग्राफ ब्रिटेन के प्रमुख समाचार पत्रों में से एक है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब श्रीमती ट्रंप ने ब्रिटिश अखबार को चुनौती दी हो। साल 2017 में लोकप्रिय अखबार डेली मेल पर कार्रवाई करने के बाद उन्हें डेली मेल की ओर से माफी और भुगतान किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed