{"_id":"650eb65164bbbf14280b2137","slug":"canada-canadian-politicians-denounce-online-hate-video-against-hindus-but-mum-on-khalistani-2023-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"कनाडा: हिंदुओं के खिलाफ जारी आपत्तिजनक वीडियो की कनाडाई राजनेताओं ने की निंदा, खालिस्तानी संगठन पर साधी चुप्पी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
कनाडा: हिंदुओं के खिलाफ जारी आपत्तिजनक वीडियो की कनाडाई राजनेताओं ने की निंदा, खालिस्तानी संगठन पर साधी चुप्पी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Sat, 23 Sep 2023 03:32 PM IST
सार
कनाडा में हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी देने वाले खालिस्तान समर्थक समूह के घृणित टिप्पणियों वाले वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों बाद कनाडा के राजनेताओं ने इसकी निंदा की है। वहीं खालिस्तानी संगठन पर चुप्पी साध ली है।
विज्ञापन
Pierre Poilievre and Jagmeet Singh
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा में हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी देने वाले खालिस्तान समर्थक समूह के घृणित टिप्पणयों वाले वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों बाद शीर्ष संघीय सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों और राजनेताओं ने इस ऑनलाइन हेट वीडियो की निंदा की है और दावा किया है कि हिंदू सुरक्षित हैं और उनका स्वागत है। वहीं दूसरी ओर खालिस्तानी समर्थक संगठन पर चुप्पी साध ली है।
Trending Videos
हालांकि, कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (CBC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, न तो सरकारी संस्था और न ही राजनेताओं ने वीडियो का नाम बताया। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा, लोकतांत्रिक संस्थानों और अंतर सरकारी मामलों के मंत्री डॉमिनिक लीब्लैंक ने कहा कि हिंदू-कनाडाई लोगों को लक्षित करने वाले एक ऑनलाइन नफरत भरे वीडियो का प्रसार उन मूल्यों के विपरीत है, जिन्हें हम कनाडाई के रूप में प्रिय मानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लीब्लैंक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आक्रामकता, नफरत, धमकी या डर भड़काने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है।" वीडियो में खालिस्तान समर्थक समूह, सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नूं और न्यूयॉर्क स्थित एक वकील को खुले तौर पर कनाडा के हिंदुओं से "भारत वापस जाने" के लिए कहते हुए दिखाया गया है। यहां तक कि कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने भी वीडियो को "अपमानजनक और घृणित" कहा, देश के सार्वजनिक प्रसारक की रिपोर्ट में कहा गया है।
विभाग ने एक्स पर एक अलग पोस्ट में कहा, "आक्रामकता, घृणा, धमकी या भय के उकसावे के कृत्यों का इस देश में कोई स्थान नहीं है और यह केवल हमें विभाजित करने का काम करते हैं।" हम सभी कनाडाई लोगों से एक-दूसरे का सम्मान करने और नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं। यह वीडियो कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के 18 सितंबर को भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के आरोपों के कुछ दिनों बाद सामने आया।
नेता प्रतिपक्ष ने की निंदा
इधर, कनाडा के नेता प्रतिपक्ष पियरे पोइलिव्रे ने भी खालिस्तानी चरमपंथियों के हिंदुओं को निशाना बनाने वाली ‘घृणित टिप्पणियों’ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू पड़ोसी और दोस्तों के खिलाफ इन रूढिवादी टिप्पणियों की निंदा करते हैं। हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है और उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा।
जगमीत सिंह के भी बदले सुर
एनडीपी नेता जगमीत सिंह, जो एक सिख भी हैं, उन्होंने कहा कि कनाडा उनका है और वे यहीं रहें। सीबीसी ने एक्स पर सिंह की पोस्ट का हवाला देते हुए कहा, "जो कोई भी अन्यथा सुझाव देता है वह कनाडाई लोगों के रूप में हमारे करीबी समावेश, करुणा और दया के मूल्यों को प्रतिबिंबित नहीं करता है।
इंडो-कनाडाई सांसद का भी आया रिएक्शन
इसके अलावा इंडो-कनाडाई सांसद आर्य ने पोस्ट किया था, "मैंने कई हिंदू-कनाडाई लोगों से सुना है, जो इस लक्षित हमले के बाद भयभीत हैं। मैं हिंदू-कनाडाई लोगों से शांत लेकिन सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। कृपया हिंदूफोबिया की किसी भी घटना के बारे में अपनी स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को रिपोर्ट करें।" खालिस्तान आंदोलन के नेता हिंदू कनाडाई लोगों को प्रतिक्रिया देने और कनाडा में हिंदू और सिख समुदायों को विभाजित करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं।