सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   canada election 2025 liberal vs conservative what says polls donald trump impact explained

Canada Election: ट्रंप की बदौलत लिबरल पार्टी ने पलटी बाजी, जानिए कनाडा में कब और कैसे होंगे चुनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 21 Apr 2025 10:46 AM IST
सार

कनाडा में अगले हफ्ते आम चुनाव के लिए मतदान होना है। मुख्य मुकाबला सत्ताधारी लिबरल पार्टी और विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के बीच है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का कदम लिबरल पार्टी के लिए संजीवनी साबित होता दिख रहा है। आइए जानते हैं कनाडा चुनाव से जुड़ी कुछ जरूरी बातें....

विज्ञापन
canada election 2025 liberal vs conservative what says polls donald trump impact explained
जगमीत सिंह, पिएरे पोलिएवरे और मार्क कार्नी - फोटो : एएनआई/एक्स (पिएरे पोलिएवरे)
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा में जल्द ही आम चुनाव होने हैं। जिसके चलते कनाडा में चुनावी सरगर्मी तेज है और प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में लिबरल पार्टी बढ़त बनाए हुए है, वहीं कुछ समय पहले तक बढ़त में दिख रही कंजर्वेटिव पार्टी अब पिछड़ती नजर आ रही है। लिबरल पार्टी को डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले का फायदा मिलता दिख रहा है। 
Trending Videos


कनाडा में इस वक्त क्या है सियासी माहौल
एक हालिया सर्वे के मुताबिक लिबरल पार्टी को 43 प्रतिशत लोग समर्थन कर रहे हैं। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी को 38 प्रतिशत लोगों का साथ मिला है। भारतीय मूल के जगमीत सिंह की पार्टी एनडीपी 8.3 प्रतिशत समर्थन के साथ बुरी तरह पिछड़ गई है। वहीं ब्लॉक क्युबेकोइस पार्टी को 5.4 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कनाडा में कब होंगे चुनाव?
कनाडा में आम चुनाव के लिए मतदान 28 अप्रैल 2025 को होगा। हालांकि लिबरल पार्टी की मौजूदा सरकार का कार्यकाल इस साल अक्तूबर तक था, लेकिन जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री बने मार्क कार्नी ने जल्द चुनाव का एलान कर दिया। जिसके चलते अब अप्रैल में ही आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। 

ये भी पढ़ें-  Report: चीन ताइवानी सेना में धर्म की आड़ में कर रहा घुसपैठ, मार्च में ही ताइवान ने झेले 82 साइबर हमले

कनाडा में समय से पहले क्यों कराए जा रहे चुनाव?
जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में लिबरल पार्टी की सरकार कनाडा की सत्ता पर काबिज थी, लेकिन सरकार की नीतियों के चलते कनाडा में महंगाई और मकान की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गईं। साथ ही अप्रवासियों की बढ़ती तादाद को लेकर भी कनाडा के लोग जस्टिन ट्रूडो सरकार से नाराज थे। इसका असर ये हुआ कि लिबरल पार्टी में जस्टिन ट्रूडो को पद से हटाने की मांग उठने लगी और आखिरकार बढ़ते दबाव के चलते बीते दिनों ट्रूडो ने पीएम पद से इस्तीफे का एलान कर दिया। ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नया नेता चुना। कनाडा में सरकार का कार्यकाल पांच साल का होता है। अगला चुनाव कराने की समयसीमा अक्तूबर तक थी, लेकिन मार्क कार्नी ने सत्ता संभालते ही चुनाव में जाने का एलान कर दिया और संसद भंग कर अप्रैल में ही चुनाव कराने का फैसला किया। 

कौन-कौन चुनाव मैदान में?
कनाडा के आम चुनाव में मुख्य मुकाबला लिबरल पार्टी और कंजर्वेटिव पार्टी के बीच है। लिबरल पार्टी का चेहरा मौजूदा पीएम मार्क कार्नी हैं। वहीं कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व पिएरे पोलिएवरे कर रहे हैं। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का चेहरा भारतीय मूल के जगमीत सिंह हैं। वहीं ब्लॉक क्युबेकोइस पार्टी के नेता फ्रेंकोइस ब्लेंकेट हैं। 

कनाडा में कैसे होते हैं चुनाव
कनाडा में भी भारत की तरह मतदाता सीधे प्रधानमंत्री के लिए मतदान नहीं करते हैं। कनाडा में भी मतदाता सांसदों का चुनाव करते हैं, जिस पार्टी के सबसे ज्यादा सांसद होते हैं, उसका नेता प्रधानमंत्री चुना जाता है। कनाडा में 343 संघीय निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिन्हें कनाडा में इलेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट भी कहा जाता है। इन संघीय निर्वाचन क्षेत्रों से निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए सदस्य चुने जाते हैं। 172 सीटें पाने वाली पार्टी को बहुमत मिलता है और उसका नेता पीएम बनता है। 

अभी क्या है कनाडा चुनाव की स्थिति
ताजा सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव होते हैं तो लिबरल पार्टी 43 प्रतिशत समर्थन के साथ 196 सीटें जीत सकती है। वहीं विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को 122 सीटें मिल सकती हैं। एनडीपी को सिर्फ पांच और ब्लॉक क्युबेकोइस पार्टी को 19 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे से साफ है कि साल 2015 से कनाडा की सत्ता पर काबिज लिबरल पार्टी एक बार फिर सत्ता में आने जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Singapore: सिंगापुर में भारतीयों की तरक्की, 10 में हर चौथा भारतीय ग्रेजुएट; कमाई में 40 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

कनाडा चुनाव में ट्रंप फैक्टर अहम
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर भारी टैरिफ लगा दिए और साथ ही कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की मंशा जाहिर कर दी। कनाडा की सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया। मार्क कार्नी ने अमेरिका के आगे झुकने से इनकार कर दिया। इससे लोगों में मार्क कार्नी का समर्थन बढ़ा औऱ साथ ही एक राष्ट्रवाद की भावना का भी उदय हुआ है। इसका सीधा लाभ लिबरल पार्टी को मिला है। जो लिबरल पार्टी कुछ माह पहले तक सर्वे में बुरी तरह पिछड़ रही थी, वो ही लिबरल पार्टी अब एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed