सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   canada Indian student killed by stray bullet in Ontario

Canada: कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत, दो गैंग की मुठभेड़ में निशाना बनी पीड़िता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओंटारियो Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 19 Apr 2025 09:00 AM IST
सार

पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उन्हें हैमिल्टन में अपर जेम्स इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर भारतीय छात्रा घायल अवस्था में मिली और उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
canada Indian student killed by stray bullet in Ontario
कनाडा के ओंटारियो की घटना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा में एक 21 वर्षीय भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के समय पीड़िता एक बस स्टॉप पर खड़े होकर काम पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी उसे गोली लगी। पुलिस का कहना है कि बस स्टॉप के नजदीक ही एक कार से गोली चलाई गई। दरअसल दो कार सवारों ने एक दूसरे पर गोली चलाई थी। इसी गोलीबारी की चपेट में भारतीय छात्रा आ गई, जिससे उसकी जान चली गई। 
Trending Videos


महावाणिज्य दूतावास ने जारी किया बयान
मृतक भारतीय छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में हुई है, जो कनाडा के ओंटारियो के हेमिल्टन स्थित मोहॉक कॉलेज की छात्रा थी। टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'हम भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, वह बेगुनाह पीड़ित थी, जो बस स्टॉप पर हुई गोलीबारी के बीच फंस गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम पीड़िता के परिवार के संपर्क में हैं और सभी जरूरी मदद कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US Deportation: भारतीयों समेत 1100 से अधिक छात्रों के निर्वासन की आशंका, ACLU ने ट्रंप के फैसले को दी चुनौती

नजदीक के घर में भी बाल-बाल बचे लोग
पुलिस ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उन्हें हैमिल्टन में अपर जेम्स इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर भारतीय छात्रा घायल अवस्था में मिली और उसके सीने में गोली लगी थी। पुलिस ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि एक काले रंग की कार में सवार लोगों ने एक सफेद रंग की कार पर गोली चलाई थी। गोलीबारी के बाद हमलावर फरार हो गए। नजदीक के एक घर में भी गोली खिड़की को पार करते हुए निकल गई। जिससे घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
 

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: 'यदि जल्द हल नहीं निकला तो...', राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन वार्ता छोड़ने की दी चेतावनी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed