सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada justin trudeau highlights party achievments in last speech as pm

Canada: 'हमने जो किया, उस पर हमें गर्व है', बतौर पीएम अपने आखिरी संबोधन में जस्टिन ट्रूडो ने गिनाई उपलब्धियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 10 Mar 2025 08:06 AM IST
सार

ट्रूडो ने कहा कि 'लिबरल पार्टी अब एक नए दौर में दाखिल हो रही है। ऐसे में एक जिम्मेदारी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कनाडा इस धरती का सबसे अच्छा देश रहेगा।' 

विज्ञापन
Canada justin trudeau highlights party achievments in last speech as pm
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बतौर पीएम अपने आखिरी संबोधन में कहा कि हमने बीते एक दशक में जो मध्यम वर्ग और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए किया, हमें उस पर गर्व है। लिबरल पार्टी के सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा कि 'लिबरल पार्टी अब एक नए दौर में दाखिल हो रही है। ऐसे में एक जिम्मेदारी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कनाडा इस धरती का सबसे अच्छा देश रहेगा।' 
Trending Videos


क्या बोले ट्रूडो अपने संबोधन में
जस्टिन ट्रूडो ने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे कनाडा के लिए पूरी मेहनत से लड़ाई लड़ते रहें। ट्रूडो ने पूर्व पीएम लीस्टर बी पीयर्सन को याद करते हुए कहा कि '60 साल पहले लीस्टर बी पीयर्सन ने पार्लियामेंट हिल पर कनाडा का झंडा फहराया था। अभी भी बहुत से अध्याय लिखे जाने बाकी हैं और मैं ये कह सकता हूं कि दुनिया ये देख रही है कि कनाडा के लोग क्या कर सकते हैं।' उन्होंने कहा कि ये वक्त देश के लिए बेहद अहम है। लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयास की जरूरत होती है। ट्रूडो के संबोधन से पहले उनकी बेटी ने भी संबोधन दिया और अपने पिता की जमकर तारीफ की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मार्क कॉर्नी होंगे कनाडा के नए पीएम
रविवार रात हुए लिबरल पार्टी के सम्मेलन में पार्टी ने मार्क कार्नी को अपना नया नेता चुना है। वे अब बतौर पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे। मार्क कार्नी को 85 फीसदी मत मिले। उन्होंने पीएम पद की रेस में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व सदन की नेता करीना गोल्ड और पूर्व सांसद फ्रैंक बेलिस को पछाड़ा। मार्क कार्नी एक बैंकर और अर्थशास्त्री हैं। वे साल 2008 में बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर भी रह चुके हैं। कनाडा को मंदी से निकालने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए थे, उससे प्रभावित होकर ही उन्हें साल 2013 में बैंक ऑफ इंग्लैंड का गवर्नर बनाया गया था। कार्नी की नियुक्ति ऐसे समय हो रही है, जब कनाडा, अमेरिका के साथ टैरिफ युद्ध में उलझा हुआ है और उसकी आर्थिक स्थिति भी खराब है। कार्नी को ट्रंप विरोधी माना जाता है और उन्होंने ट्रंप के कनाडा पर टैरिफ लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की थी।  

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed