सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it

Canada: कनाडा में चुनाव की तारीख के एलान के बाद समीकरण कैसे; क्या ट्रेड वॉर और ट्रंप की धमकियों का पड़ेगा असर?

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 24 Mar 2025 07:31 AM IST
सार

कनाडा में चुनाव की तारीखों से आखिरकार पर्दा उठ गया है। प्रधानमंत्री कार्नी ने रविवार को इसका एलान किया। उन्होंने गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध वाली बात जनता से साझा की।

विज्ञापन
Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी - फोटो : पीटीआई
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद पदभार संभालने वाले कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने देश में चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। ट्रेड वॉर और डोलाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच समय से पहले 28 अप्रैल को देश में चुनाव कराए जाएंगे। पीएम कार्नी ने अचानक चुनाव का एलान कर सभी चौंका दिया है। कनाडा में सामान्य तौर पर इस साल अक्तूबर में चुनाव होने थे। कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी का मुकाबला मुख्य विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी से होगा।

Trending Videos


प्रधानमंत्री कार्नी ने कहा कि उन्होंने अचानक चुनाव कराने का आह्वान इसलिए किया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके देश को मौजूदा लिबरल पार्टी की तुलना में और अधिक मजबूत जनादेश वाली सरकार मिले। पड़ोसी देश अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बार-बार की धमकी को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है। इन दोनों मोर्चो पर कनाडा अडिग और अमेरिका से मजबूती से लड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: संसद में पहुंचने के लिए तैयार पीएम कार्नी, लिबरल पार्टी का एलान- नेपियन क्षेत्र से लड़ेंगे आम चुनाव

'देश को एक मजबूत जनादेश देने का लक्ष्य रखना चाहिए'
प्रधानमंत्री कार्नी ने कनाडा में किंग चार्ल्स III के प्रतिनिधि ब्रिटिश राष्ट्रमंडल के सदस्य का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने अभी गवर्नर जनरल से संसद को भंग करने और 28 अप्रैल को चुनाव कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने सहमति भी दे दी है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप हमें तोड़ना चाहते हैं, ताकि अमेरिका हम पर अपना अधिकार जमा सके। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने दावा किया कि यह खतरा गंभीर है। ऐसे में साहसिक निर्णय लेने के लिए उनके देश को एक मजबूत जनादेश देने का लक्ष्य रखना चाहिए।

Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it
मार्क कार्नी - फोटो : एक्स@MarkJCarney

14 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी
कार्नी ने 14 मार्च को कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने तब देश की बागडोर संभाली जब कनाडा कई मोर्चों पर संकटों का सामना कर रहा था। प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में कार्नी ने कहा था कि हम एक ऐसी सरकार बना रहे हैं जो इस समय की चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने बिना अमेरिका का नाम लिए अपने इरादे साफ कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: 'कभी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे', शपथग्रहण समारोह में पीएम कार्नी की ट्रंप को दो टूक
 
कनाडा के चुनावी समीकरण
मौजूदा हालात को देखने के बाद विदेश और चुनाव मामलों के जानकार दावा कर रहे हैं कि कुछ वक्त पहले तक कनाडा में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी पर हार का संकट मंडरा रहा था, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में आर्थिक युद्ध की घोषणा और पूरे देश को 51वें प्रांत के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी के बाद हालात बदलते दिखाई दे रहे हैं। अब इन बदले समीकरण के चलते लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है और दो अप्रैल से सभी कनाडाई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने की घोषणा की है।

Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it
नए कनाडाई पीएम का ट्रंप को जवाब - फोटो : अमर उजाला

पोलीवरे हैं कंजर्वेटिव से प्रमुख चेहरा
जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने का एलान नहीं किया था कि तब तक विपक्षी कंजर्वेटिवों को उम्मीद थी कि वह आम चुनाव में ट्रुडो को मात दे देंगे। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे प्रमुख चेहरा हैं। वे कनाडा के संघीय चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन ट्रंप की व्यापार और विलय की धमकियों ने उन्हें पटरी से उतार दिया। पोलीवरे एक पेशेवर राजनीतिज्ञ हैं। वे कहते हैं कि वे कनाडा को सबसे पहले रखेंगे। उनकी पार्टी ने घोषणा की है कि वह अपने अभियान बसों और विमानों में मीडिया को अनुमति नहीं देगी।

Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it
जस्टिन ट्रूडो - फोटो : ANI

क्या कह रहे हैं अनुमान?
सीबीसी के पोल ट्रैकर के अनुसार, आम चुनाव में वर्तमान पीएम मार्क कार्नी दोबारा सत्ता में लौट सकते हैं। उनके नेतृत्व वाली लिबरल पार्टी 37.7 प्रतिशत के साथ आगे चल रही है, जबकि कंजर्वेटिव 37.4 फीसदी समर्थन के साथ उनसे पीछे हैं।

Canada PM Calls Snap Election Amid Trade War, Donald Trump Annexation Threats Know all about it
मार्क कार्नी - फोटो : PTI

संसद के 343 सदस्यों को हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनेंगे
28 अप्रैल को लोग कनाडाई संसद के 343 सदस्यों को हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनेंगे। यह संख्या 2021 की तुलना में पांच अधिक है। यह देश की बढ़ती आबादी की ओर इशारा करता है। सीटें फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट सिस्टम के आधार पर जीती जाती हैं। कई पार्टियां एक चुनावी जिले में उम्मीदवार खड़ा कर सकती हैं, जिसे 'राइडिंग' भी कहा जाता है। सबसे अधिक वोट पाने वाला उम्मीदवार जीतता है, भले ही उसे पूर्ण बहुमत मिले या नहीं। अगर कोई पार्टी 172 सीटें जीतती है, तो वह बहुमत वाली सरकार कही जाएगी। अगर कोई भी पार्टी बहुमत नहीं पा पाती है, तो सबसे अधिक सीटें पाने वाली पार्टी को आम तौर पर सरकार बनाने का मौका दिया जाता है। हालांकि, उसे सदन में विश्वास जीतना होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed