सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada's Indian-origin MP Chandra Arya barred running under partys banner over alleged ties India: Report

Canada: लिबरल पार्टी ने सांसद चंद्र आर्य को चुनाव लड़ने से रोका, भारत सरकार से करीबी संबंध का लगाया आरोप

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा। Published by: निर्मल कांत Updated Wed, 26 Mar 2025 11:40 PM IST
सार

Canada: कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य को चुनाव लड़ने से रोक दिया है। उन पर भारत सरकार से करीबी संबंध रखने के आरोप लगे हैं, जिन्हें उन्होंने खारिज किया। आर्य का कहना है कि उन्हें खालिस्तानी चरमपंथ के खिलाफ बोलने की वजह से निशाना बनाया गया है।

विज्ञापन
Canada's Indian-origin MP Chandra Arya barred  running under partys banner over alleged ties India: Report
चंद्र आर्य (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य को पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने से रोक दिया है। उन पर कथित तौर पर भारत सरकार से करीबी संबंध रखने के आरोप लगे हैं। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई। 

Trending Videos


क्या है मामला?
'ग्लोब एंड मेल डेल' अखबार ने एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा, चंद्र आर्य पिछले साल अगस्त में भारत आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। उन्होंने इस यात्रा की जानकारी कनाडा सरकार को नहीं दी, जबकि कनाडा और भारत के संबंध उस समय तनावपूर्ण थे। कनाडाई खुफिया एजेंसी सीएसआईएस ने सरकार को बताया कि चंद्र आर्य के भारत सरकार और ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग से कथित करीबी संबंध हैं। हालांकि, पार्टी ने यह फैसला बिना खुफिया एजेंसी के सीधे सिफारिश के लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें : चीन बना अमेरिका के लिए सबसे बड़ा सैन्य और साइबर खतरा, यूएस खुफिया रिपोर्ट में खुलासा
 
आरोपों पर आर्य ने क्या कहा 
चंद्र आर्य ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि वे कई देशों के नेताओं और राजनयिकों से मिलते रहे हैं और इसके लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मुझे इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैंने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ के खिलाफ खुलकर बोला है। मैंने कनाडा में रहने वाले हिंदी समुदाय के मुद्दों पर भी जोर दिया है। 

पार्टी ने चंद्र आर्य को चुनाव लड़ने से क्यों रोका 
लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने कहा, पार्टी की जांच समिति ने पाया कि आर्य ने गोपनीय प्रश्नावली में अपनी कुछ जानकारी सही तरीके से जानकारी नहीं दी थी। इस आधार पर उन्हें नेपियन सीट से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया।  

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के सेना प्रमुख पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, संसद में विधेयक पेश, कई सांसदों का समर्थन

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव
भारत और कनाडा के संबंध पहले से ही तनाव में हैं। 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत सरकार खालिस्तानी आतंकवाद हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल है। हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया था और जवाब में छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। कनाडा में 28 अप्रैल को आम चुनाव होने हैं। 

संबंधित वीडियो-

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed