सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada's Liberal Party to decide next prime minister on March 9 after resignation of Justin Trudeau

Canada: कनाडा की लिबरल पार्टी 9 मार्च को चुनेगी देश का अगला प्रधानमंत्री, इन नेताओं के नाम रेस में शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: राहुल कुमार Updated Fri, 10 Jan 2025 11:44 AM IST
सार

कनाडा में यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को 51वां राज्य बताते हुए कनाडा को अमेरिका के साथ मिलने का ऑफर दे रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा के सभी सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

विज्ञापन
Canada's Liberal Party to decide next prime minister on March 9 after resignation of Justin Trudeau
कनाडा के अंतरिम पीएम जस्टिन ट्रूडो - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता और अंतरिम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस सप्ताह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद इस पद के लिए अभी तक किसी का चयन नहीं हुआ है। अब नए नेता के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि पार्टी मतदान के बाद 9 मार्च को देश के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी। ट्रूडो तब तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे जब तक कि नया नेता नहीं चुना जाता है। 
Trending Videos


प्रधानमंत्री बनने की रेस में इन नेताओं के नाम
लिबरल की ओर से नए प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी और पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे चल रहा है। लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के अध्यक्ष सचित मेहरा ने एक बयान में कहा,  'एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के बाद, लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा 9 मार्च को एक नया नेता चुनेगी और 2025 का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार होगी।' फ्रीलैंड कनाडा की पूर्व वित्त मंत्री रही हैं और जब यूएस, कनाडा और मैक्सिको के बीच पहले ट्रम्प प्रशासन के दौरान मुक्त व्यापार सौदा हुआ था, उसमें फ्रीलैंड की अहम भूमिका रही थी। फ्रीलैंड की पहचान एक उदारवादी नेता की है, जो पूर्व पत्रकार हैं। यूक्रेनी मूल की फ्रीलैंड, रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की समर्थक रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं कॉर्नी बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर रहे हैं। वह इस प्रतिष्ठित बैंक के पहले विदेशी गवर्नर थे। कॉर्नी ने कनाडा के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में भी काम किया और 2008 के वित्तीय संकट से कनाडा के कई अन्य देशों की तुलना में तेजी से उबरने में अहम भूमिका निभाई थी। कॉर्नी एक उच्च शिक्षित अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें यूके की ब्रेक्सिट से अलग होने की स्थिति में हालात का प्रबंधन करने में भी मदद की थी। हालांकि उनके पास राजनीतिक अनुभव की कमी है। लिबरल पार्टी ने कहा कि पीएम पद की दौड़ में शामिल होने का शुल्क 350,000 कनाडाई डॉलर (243,000 डॉलर) होगा और उम्मीदवारों को 23 जनवरी तक इसकी घोषणा करनी होगी। पार्टी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के लिए मतदाता कनाडाई नागरिक या स्थायी निवासी होना चाहिए।

कनाडा में जारी राजनीतिक उथल-पुथल का दौर
कनाडा में यह राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय हो रही है, जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को 51वां राज्य बताते हुए कनाडा को अमेरिका के साथ मिलने का ऑफर दे रहे हैं। ट्रंप ने कनाडा के सभी सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, देश के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री हो  सकते हैं क्योंकि तीनों विपक्षी दलों ने 24 मार्च को संसद सत्र शुरू होने के बाद अविश्वास मत के ज़रिए लिबरल की अल्पमत सरकार को गिराने की बात कही है। हाल के सर्वेक्षणों से पता चलता है कि लिबरल पार्टी के अगले चुनाव में जीतने की संभावना कम है। नैनोस के नवीनतम सर्वेक्षण के अनुसार, लिबरल पार्टी 23 प्रतिशत, तो विपक्षी कंज़र्वेटिव पार्टी को 45 प्रतिशत लोगों की पसंद बनकर उभरी है। ट्रूडो ने अपनी पार्टी और देश दोनों में समर्थन में लगातार कमी के चलते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

कनाडा में भोजन और आवास की बढ़ती लागत के चलते ट्रूडो की लोकप्रियता में गिरावट आई। ट्रूडो ने पिछले महीने फ्रीलैंड को वित्त मंत्री पद से हटा दिया था, जिसके बाद फ्रीलैंड ने सरकार के बारे में एक तीखा पत्र जारी किया, जिससे ट्रूडो के प्रति लोगों की नाराजगी और बढ़ गई।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed