सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada Surrey Kapil Sharma Cafe Firing PM Carney litmus test very bad sign situation worsening Daniel Bordman

Surrey Firing: 'कनाडा के पीएम कार्नी को देना होगा जवाब, कपिल के कैफे पर हमला हालात बिगड़ने के बहुत बुरे संकेत'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 11 Jul 2025 03:48 AM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की घटना ने हलचल मचा दी है। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। अब ऐसे में कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने इसे हिंसा के नए चरण की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए पहली बड़ी सुरक्षा चुनौती है। उन्होंने चेताया कि यदि तुरंत सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो चरमपंथ और भी बढ़ेगा।

Canada Surrey Kapil Sharma Cafe Firing PM Carney litmus test very bad sign situation worsening Daniel Bordman
कपिल शर्मा, कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन, पीएम मार्क कार्नी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले कैफे 'कैप्स कैफे' पर गोलियां चलीं। इस गोलीकांड को लेकर कनाडा के साथ-साथ भारत में भी चर्चा तेज है। इस हमले की जिम्मेदारी भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक हरजीत सिंह लाडी ने ली है। हरजीत, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा हुआ है। जो कनाडा और भारत दोनों में आतंकवादी संगठन की सूची में शामिल है। कैफे पर कई राउंड गोलियां चली गनीमत रही कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ। 

loader
Trending Videos


कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन की प्रतिक्रिया
इस हमले के बाद कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन ने इसे कनाडा में हिंसा बढ़ने का बुरा संकेत कहा। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक एकल घटना नहीं बल्कि पिछले वक्त में चरमपंथी हिंसा का अगला चरण है। उन्होंने कैनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी  के सामने यह पहला बड़ा सुरक्षा परीक्षण बताया, क्योंकि अब तक सरकार ने ऐसे हमलों को नियंत्रित नहीं किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बोर्डमैन ने कहा कि पिछले कुछ समय में कनाडा में गिरजाघरों, यहूदी स्कूलों और मंदिरों पर हमला हुआ है, साथ ही खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा कई हिंसात्मक घटनाएं भी हुईं। उन्होंने बताया कि जब चरमपंथी इस तरह खुलेआम सोशल मीडिया पर अपनी जिम्मेदारी लेते हैं, तो यह आतंकवाद की एक नई लहर दिखाता है।

ये भी पढ़ें:- Kapil Sharma Cafe Attack: रात 1:50 बजे कपिल के कैफे पर करीब 12 गोलियां चलीं; स्टाफ अंदर था, बिल्डिंग को नुकसान

सरकार को करनी होगी तेजी से कार्रवाई
बोर्डमैन ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस और सरकार तेजी से कार्रवाई नहीं करेंगे, तो यह हिंसा बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ देरी या जिम्मेदारी टालने की स्थिति में हिंसा और बढ़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि कनाडा में क्राइम रिपोर्टिंग अमेरिकी तरीके से खुलकर नहीं होती, बल्कि मामला डिटेंट के बाद ही सार्वजनिक किया जाता है। लेकिन अब मार्क कार्नी की भूमिका अहम होगी कि क्या वे जल्दी गिरफ्तारी और कड़ी सजा की कार्रवाई करेंगे?

शांति बनाम उग्रवाद, क्या कहा बोर्डमैन ने? 
इसके साथ ही बोर्डमैन ने यह भी कहा है कि अगर जस्टिन ट्रूडो अभी प्रधानमंत्री होते, तो शायद कुछ भी न होता, लेकिन कार्नी के सरकार में बेहतर कार्रवाई की उम्मीद है। इस हमले के पीछे चूंकि बाबर खालसा नामक आतंकी समूह की भूमिका सामने आई है, इसलिए इसे एक राजनीतिक और क्रूर घटना माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- Kapil Sharma: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, हमलावर ने कई राउंड फायर किए; तीन दिन पहले ही खुला था

अब सबकी नजर कनडाई सरकार पर
ऐसे में अब सबकी नजरें कनाडाई सरकार, पुलिस और अदालतों पर टिकी हैं कि कैरेनी की सरकार क्या कर सकती है। क्या वे इस हमले को तेज कार्रवाई और जवाबी कदम से निपटेंगी, या यह मामला धूल धूसरित हो जाएगा? यह हमला कनाडा के लिए एक स्पष्ट सुरक्षा और चरमपंथ विरोधी नीतियों का परीक्षण साबित होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed