सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada: Two ministers of Indian origin in Mark Carney's cabinet, Delhi-born Kheda becomes Health Minister

Canada: कार्नी के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दो मंत्री, दिल्ली में जन्मीं खेड़ा स्वास्थ्य मंत्री बनीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: शिव शुक्ला Updated Sat, 15 Mar 2025 11:21 PM IST
सार

 प्रधानमंत्री की वेबसाइट के अनुसार कि कमल खेड़ा को पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। मंत्री खेड़ा संसद के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। एक पंजीकृत नर्स, सामुदायिक स्वयंसेवक और राजनीतिक कार्यकर्ता, खेड़ा अपने आसपास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं।

विज्ञापन
Canada: Two ministers of Indian origin in Mark Carney's cabinet, Delhi-born Kheda becomes Health Minister
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा में नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दो लोगों को मंत्री बनाया गया है। ये अनीता आनंद और कमल खेड़ा हैं। दिल्ली में जन्मी खेड़ा कनाडा की संसद में चुनी गई सबसे युवा महिला सांसदों में से एक हैं। लिबरल पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय बैंकर कार्नी ने शुक्रवार को गवर्नर जनरल मैरी साइमन की अध्यक्षता में हुए समारोह में 30वें कनाडाई मंत्रालय के सदस्यों के साथ शपथ ली। कार्नी मंत्रिमंडल में 13 पुरुष और 11 महिलाएं हैं। कार्नी की कैबिनेट ट्रूडो 37 सदस्यीय टीम से छोटी है। कार्नी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कनाडा, अपने नए मंत्रिमंडल से मिलिए। हमने एक छोटी, केंद्रित और अनुभवी टीम बनाई है जो इस पल का सामना करने के लिए बनी है। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर भी साझा की।
Trending Videos


भारतीय मूल के इन दो लोगों को मिली अहम जिम्मेदारियां
आनंद (58) को इनोवेशन, विज्ञान और उद्योग मंत्री बनाया गया है जबकि कमल खेड़ा (36) को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है। ये दोनों पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल में शामिल रह चुके हैं। खेड़ा जब स्कूल में थीं तभी उनका परिवार कनाडा आ गया था। बाद में उन्होंने टोरंटो के यॉर्क यूनिवर्सिटी से विज्ञान स्नातक की डिग्री हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन



अनीता आनंद और कमल खेड़ा (फाइल फोटो)

कनाडा की सरकार में शामिल होने पर क्या बोलीं कमल खेड़ा

प्रधानमंत्री की वेबसाइट के अनुसार कि कमल खेड़ा को पहली बार 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से संसद सदस्य के रूप में चुना गया था। मंत्री खेड़ा संसद के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक हैं। एक पंजीकृत नर्स, सामुदायिक स्वयंसेवक और राजनीतिक कार्यकर्ता, खेड़ा अपने आसपास के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयत्नशील हैं। खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एक नर्स के रूप में मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा अपने मरीजों की सहायता के लिए मौजूद रहना है और यही मानसिकता मैं स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका में भी हर दिन अपनाऊंगी। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के भरोसे के लिए बहुत आभारी हूं। अब, समय आ गया है कि हम अपने काम पर लग जाएं। खेड़ा इससे पहले वरिष्ठ नागरिक मंत्री, अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के संसदीय सचिव, राष्ट्रीय राजस्व मंत्री के संसदीय सचिव तथा स्वास्थ्य मंत्री के संसदीय सचिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं।



ट्रूडो की जगह अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहीं आनंद ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह दौड़ से हट रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने एक मार्च को यह कहते हुए अपना फैसला रद्द कर दिया था कि कनाडा देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण का सामना कर रहा है। ग्रामीण नोवा स्कोटिया में जन्मी और पली-बढ़ीं आनंद 1985 में ओन्टारियो चली गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुझे मार्क कार्नी की सरकार में इनोवेशन, विज्ञान और आर्थिक विकास मंत्री के रूप में शपथ लेने पर गर्व है। हम जानते हैं कि नकारात्मकता से न तो किराया चुकाया जा सकता है और न ही घर का कर्ज चुकाया जा सकता है। नकारात्मकता से किराने के सामान की कीमतें कम नहीं होंगी। नकारात्मकता से व्यापार युद्ध नहीं जीता जा सकता। हम एकजुट और मजबूत हैं तथा हम कनाडा और भविष्य की कनाडाई अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए तुरंत काम पर लग जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- 43 देशों पर ट्रंप का निशाना: किन देश के नागरिकों के US आने पर लग सकती है पाबंदी, PAK का नाम किस लिस्ट में?


पीएम की वेबसाइट के अनुसार, आनंद को पहली बार 2019 में ओकविले के लिए संसद सदस्य के रूप में चुना गया था और इससे पहले उन्होंने ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और सार्वजनिक सेवाओं और खरीद मंत्री के रूप में कार्य किया। आनंद ने एक विद्वान, वकील और शोधकर्ता के रूप में काम किया है। वह एक कानूनी शिक्षाविद रही हैं। इसमें टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर के रूप में कार्य करना भी शामिल है, जहां उन्होंने निवेशक संरक्षण और कॉर्पोरेट प्रशासन में जे आर किम्बर चेयर का पद संभाला था।
 

इसे भी पढ़ें- Trump: 'मैं नहीं चाहता पीएम मोदी और अन्य वैश्विक नेता राजधानी में गड्ढे देखें', राष्ट्रपति ट्रंप का बयान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed