{"_id":"6511b7a0ce6033a6fd095f86","slug":"canada-updates-travel-advisory-asks-its-citizens-in-india-to-stay-vigilant-and-exercise-caution-2023-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कनाडा: नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, भारत में अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने को कहा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
कनाडा: नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, भारत में अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने को कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 25 Sep 2023 10:41 PM IST
सार
ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया।
विज्ञापन
कनाडा पीएम
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा ने भारत में अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श को अपडेट किया है। नई ट्रैवल एडवाइजरी में लोगों से हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा गया है। इसमें कहा गया कि विरोध-प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति नकारात्मक भावना की वजह से ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया गया है।
Trending Videos
कनाडा सरकार ने रविवार को एक अपडेट में कहा कि कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के बाद विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें। इससे पहले भारत ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी। भारत ने पिछले सप्ताह कनाडामें वीजा सेवाओं को भी निलंबित कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। भारत आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' कहकर खारिज कर दिया और इस मामले पर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी के निष्कासन के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।