सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canadian Indigenous leader Steven Crowchild says he was angry before talks with Donald Trump

G-7: 'अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया में बहुत दर्द और पीड़ा पैदा की'; ट्रंप पर भड़के कनाडाई नेता क्राउचाइल्ड

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Tue, 17 Jun 2025 12:28 AM IST
सार

कनाडा के जनजातीय नेता स्टीवन क्राउचाइल्ड को जब यह पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप भी जी7 सम्मेलन में आ रहे हैं, तो उन्हें गुस्सा आ गया। हालांकि, उन्होंने शांत रहकर उनसे बातचीत की और अपने लोगों के लिए सम्मान और शांति के साथ अपनी बात रखने की कोशिश की।
 

विज्ञापन
Canadian Indigenous leader Steven Crowchild says he was angry before talks with Donald Trump
स्टीवन क्राउचाइल्ड और डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : Linkdin/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा के जनजातीय नेता स्टीवन क्राउचाइल्ड ने जी7 सम्मेलन में विश्व नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जब उन्होंने सुना कि डोनाल्ड ट्रंप भी आ रहे हैं, तो उन्हें बहुत गुस्सा आया और वे वहां से चले जाने का सोचने लगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दुनिया में बहुत दर्द और पीड़ा पैदा की है। 

Trending Videos


इसके बजाय, स्टीवन ने प्रार्थना की और अपने बुजुर्गों और सलाहकारों से बात की। इसके बाद उन्होंने वहां रुकने और ट्रंप से आमने-सामने बात करने का फैसला किया। स्टीवन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शांति को बढ़ावा देने, स्वच्छ पानी की रक्षा करने और कनाडा के प्रथम राष्ट्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण अन्य मुद्दों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप के साथ अपनी लंबी मुलाकात को याद किया
क्राउचाइल्ड ने सोमवार को कहा कि यह वास्तव में बहुत ही गहन था। उन्होंने रविवार रात को कैलगरी में जी7 के लिए पास के कनानास्किस में ट्रंप के साथ अपनी लंबी मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा कि जब मैं फादर्स डे पर उठा, तो मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मैं विश्व के नेताओं और एक निश्चित व्यक्ति को देखूंगा, जिसने दुनिया में बहुत दर्द और पीड़ा पैदा की है। 

ये भी पढ़ें: Pakistan: इशाक डार ने ईरानी जनरल के वीडियो को बताया मनगढ़ंत, कहा- इस्राइल पर परमाणु हमला करने का दावा गलत
 
कनाडा में, फर्स्ट नेशन्स आदिवासी लोगों के तीन प्रमुख कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त समूहों में से एक को संदर्भित करता है। त्सुउतिना फर्स्ट नेशन के क्राउचाइल्ड, त्सुउतिना इस्गिया हैं और त्सुउतिना नेशन जाकुजा-यिना और चीफ और काउंसिल के वर्तमान निर्वाचित सदस्य हैं।

बातचीत में पारंपरिक भाषा का इस्तेमाल किया
क्राउचाइल्ड ने कहा कि उन्होंने बातचीत में अपने लोगों की पारंपरिक भाषा का इस्तेमाल किया, पारंपरिक पंखों वाला हेडगियर पहना और ट्रंप को पुराने समझौता-पदक दिखाए, जो कनाडा के इतिहास से भी पुराने हैं। ट्रंप ने सफेद रंग की 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की टोपी पहनी थी। ऐसा लगा कि वे ध्यान से सुन रहे थे, लेकिन दोनों में क्या बातचीत हुई, यह उन्होंने नहीं बताया। 

युद्ध के बजाय, मैं शांति को चुनता हूं
क्राउचाइल्ड ने कहा कि वो ट्रंप से बातचीत के जरिये शांति, स्वच्छ पानी और अपने लोगों के अधिकारों के बारे में ध्यान खींचना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वो गुस्से में जरूर थे, लेकिन फिर सोचा कि शांति और कूटनीति ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह जानते हुए कि उस समय कोई स्वदेशी प्रतिनिधित्व नहीं था। उन्होंने अपने निर्माता से प्रार्थना की और ट्रंप से बात करने का चयन करते समय वास्तव में दुनिया भर में पीड़ित लोगों के बारे में सोचा। उन्होंने कहा, 'युद्ध के बजाय, मैं शांति को चुनता हूं।'

ये भी पढ़ें: PM Modi Cyprus Visit: पीएम मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति को तोहफे में दिया कश्मीरी रेशमी कालीन, जानिए खासियत

विश्व नेताओं को पानी की रक्षा करने की सलाह दी
क्राउचाइल्ड ने यह भी कहा कि ट्रंप के अलावा उन्होंने बाकी विश्व नेताओं का स्वागत किया और उन्हें अच्छा नेता बनने और पानी की रक्षा करने की सलाह दी। क्राउचाइल्ड ने कहा कि मैंने अपने बुजुर्गों के लिए बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने शांति को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी की रक्षा करने की बात की। स्टीवन ने कहा कि जितना संभव था, उतना समझदारी से, सम्मान और गरिमा के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए उतना कहने की कोशिश की। उन्होंने सुना या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। 

ट्रंप भी बस एक इंसान हैं
क्राउचाइल्ड ने कहा कि मैंने शांति को चुना, युद्ध नहीं और ये भी कहा कि ट्रंप भी बस एक इंसान हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कहेंगे कि वह एक भयानक व्यक्ति हैं, और हम सभी इसके कई कारण जानते हैं। मैं गर्वित त्सुउतिना इस्गिया के रूप में उनसे कहीं अधिक ऊंचा खड़ा हूं। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed