सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canadian MP Chandra Arya Recalls Kanishka Bombing Says Dark Forces Energised Again news in hindi

Canada: 'काली ताकतें फिर से सक्रिय हो गईं', 1985 के कनिष्क विमान आतंकी हमले को याद कर बोले कनाडाई सांसद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा Published by: काव्या मिश्रा Updated Fri, 21 Jun 2024 03:27 PM IST
सार

कनाडा की संसद में आर्य ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों द्वारा पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया जाना दिखाता है कि काली ताकतें फिर से सक्रिय हो गई हैं।

विज्ञापन
Canadian MP  Chandra Arya Recalls Kanishka Bombing Says Dark Forces Energised Again news in hindi
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य - फोटो : एक्स/aryacanada
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव बना हुआ है। भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने गुरुवार को 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट को याद किया, जिसमें 329 लोगों की जान चली गई थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार विचारधारा अभी भी कनाडा में कुछ लोगों के बीच बची हुई है।

Trending Videos

 
काली ताकतें फिर से सक्रिय
कनाडा की संसद में आर्य ने कहा कि खालिस्तानी समर्थकों द्वारा पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया जाना दिखाता है कि काली ताकतें फिर से सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने हाल की हुई घटनाओं को लेकर हिंदू कनाडाई लोगों की चिंताओं पर भी प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
23 जून को कभी नहीं भुलाया जा सकता
उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष महोदय 23 जून को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। यह दिन आतंकवाद के पीड़ितों की याद का राष्ट्रीय दिवस है। 39 साल पहले आज ही के दिन एयर इंडिया फ्लाइट 182 को कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा लगाए गए बम से उड़ा दिया गया था। इस दुर्घटना में सभी 329 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। यह कनाडा के इतिहास में सबसे बड़ी सामूहिक हत्या है।
 
हिंदू कनाडाई लोगों का चिंतित होना जायज
उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से, कई कनाडाई आज भी इस बात से अवगत नहीं हैं। इस आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार विचारधारा कनाडा में कुछ लोगों के बीच अभी भी जीवित है। खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का हालिया जश्न, हिंसा और नफरत का महिमामंडन दिखाता है कि काली ताकतें फिर से सक्रिय हो गई हैं और आने वाले भयावह समय की ओर इशारा करती हैं। हिंदू कनाडाई लोगों का चिंतित होना जायज है। मैं एयर इंडिया बम विस्फोट के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं।'
 
उनकी यह टिप्पणी एयर इंडिया 182 विमान में बम विस्फोट की 39वीं वर्षगांठ से पहले आई है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने 2023 में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि 23 जून 1985 को मॉन्ट्रियल-लंदन-दिल्ली मार्ग पर उड़ान भरने वाले एयर इंडिया 182 कनिष्क विमान में आयरलैंड के तट से दूर अटलांटिक महासागर के ऊपर हवा में विस्फोट हो गया था, जो कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना आतंकी कृत्य के कारण हुआ था।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को 1985 की त्रासदी के पीड़ितों के लिए 23 जून को क्वींस पार्क के साउथ लॉन में एक स्मारक सेवा की घोषणा की। विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने कहा कि हिंदू कनाडाई भयभीत हैं। उन्होंने  खालिस्तानी धमकियों और हिंदुओं पर हमलों का आरोप लगाया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed