Tariff: ट्रंप से बातचीत के बाद पीएम ट्रूडो बोले, US-कनाडा के बीच निकट भविष्य में ‘व्यापार युद्ध’ की आशंका
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कनाडा और अमेरिका निकट भविष्य में व्यापार युद्ध में उलझे रहेंगे। इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की थी।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ कनाडा पर लगाए गए टैरिफ के लागू होने के साथ ही दोनों देशों में तनातनी बढ़ गई है। अब कनाडा टैरिफ को लेकर अब और सख्त हो गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में व्यापार युद्ध होगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में व्यापार युद्ध होगा। उन्होंने इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत को जीवंत और रचनात्मक करार दिया।
ट्रूडो ने कहा कि दोनों पक्षों ने शुल्क पर चर्चा की, और वे जारी वार्ता में सक्रिय रूप से जुड़े हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन शुल्क से कुछ क्षेत्रों और श्रमिकों को अत्यधिक नुकसान न पहुंचे। उन्होंने यह भी दोहराया कि जब तक कनाडाई वस्तुओं पर अनुचित अमेरिकी शुल्क हटा नहीं लिए जाते, तब तक हम अपने जवाबी शुल्क से पीछे नहीं हटेंगे।
दोनों नेताओं ने फोन पर की बात
इससे पहले कनाडा के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा था कि बुधवार दोपहर के आसपास ट्रंप और ट्रूडो ने फोन पर बात की थी। कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ‘कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ से कहा, ‘‘हमें बीच में बैठक करने और कुछ कम शुल्क लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। कनाडा चाहता है कि शुल्क हटाए जाएं।’’
कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले ओन्टारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने इस पर सहमति जताई है। फोर्ड ने कहा, शुल्क हटाओ, इससे कम पर कोई बात नहीं। हमारे देश ने इसकी शुरुआत नहीं की। इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया। उन्होंने हमारे देश और हमारे प्रांत के खिलाफ आर्थिक युद्ध की घोषणा करने का फैसला किया है और हम मजबूती से डटे रहेंगे।
मैक्सिको से टैरिफ चार सप्ताह के लिए हटाया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ मामले पर लगातार अपना मत बदल रहे हैं। गुरुवार को ट्रंप ने कहा कि वह व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच मैक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर चार सप्ताह के लिए टैरिफ हटा रहे हैं।