{"_id":"661582aa0343fc44560bb367","slug":"canadian-spy-agency-csis-claims-china-interference-in-last-two-elections-2024-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा खुफिया विभाग सीएसआईएस का दावा, चीन ने पिछले दो आम चुनावों में किया हस्तक्षेप","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कनाडा खुफिया विभाग सीएसआईएस का दावा, चीन ने पिछले दो आम चुनावों में किया हस्तक्षेप
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: जलज मिश्रा
Updated Tue, 09 Apr 2024 11:32 PM IST
सार
कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन पर हस्तक्षेप के लगे कथित आरोपों के कारण विपक्षी सांसद नाराज हैं। वे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। इसी दबाव में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक आयोग की स्थापना की है।
विज्ञापन
Justin Trudeau
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने चीन पर चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। दरअसल, कनाडा के खुफिया विभाग सीएसआईएस ने चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर एक दस्तावेज तैयार किया है। इसमें उसने दावा किया है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) ने 2019 और 2021 के आम चुनावों में हस्तक्षेप किया है। सीएसआईएस ने इस बाबत प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी जानकारी दी है। गौरतलब है कि कनाडा ने हाल ही में भारत पर भी आरोप लगाए थे कि हिंदुस्तान ने भी पिछले दो चुनावों में हस्तक्षेप किया है। हालांकि भारत ने उसके इन आरोपों को खारिज किया है।
Trending Videos
कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया गया है कि 2021 चुनावों की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों को भी हस्तक्षेप की जानकारी नहीं लग पाई थी। चीन पर हस्तक्षेप के लगे कथित आरोपों के कारण विपक्षी सांसद नाराज हैं। वे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। इसी दबाव में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक आयोग की स्थापना की है। कनाडाई अधिकारी चीन को ऐसी गतिविधियों का खिलाड़ी मानते हैं। हालांकि, चीनी दूतावास ने सीएसआईएस के बयान का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत पर भी लगा चुका है आरोप
इससे पहले, सीएसआईएस ने भारत पर भी हस्तक्षेप के आरोप लगाया था। कनाडाई खुफिया विभाग ने कहा था कि कनाडा में भारत सरकार का एक सरकारी प्रॉक्सी एजेंट था, जिसका चुनावों में हस्तेक्षप करने का इरादा था। 2021 में भारत सरकार ने छोटे जिलों में हस्तेक्षप करने की कोशिश की थी। भारत को लगता था कि कनाडाई चुनाव का एक हिस्सा खालिस्तानी आंदोलन और पाकिस्तान समर्थक राजनीति से जुड़ा हुआ है। दस्तावेज के अनुसार, खुफिया जानकारी के अनुसार, प्रॉक्सी एजेंट ने भारत समर्थक उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में दखल दिया जा सके।
भारत सरकार ने खारिज किया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने फरवरी में नई दिल्ली में कहा था कि हमने कनाडाई आयोग की जांच के बारे में मीडिया रिपोर्टें देखी हैं। हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के सभी निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। जयसवाल ने कहा कि दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। जयसवाल ने आगे कहा कि असल मामला यह है कि कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।