सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China expels Canada consul in Shanghai asked to leave China after Trudeau Govt ousts Chinese diplomat news and

बदले की कार्रवाई: कनाडा से राजनयिक के निकाले जाने पर चीन का पलटवार, कनाडाई कॉन्स्युल जनरल को देश छोड़ने को कहा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Tue, 09 May 2023 11:44 AM IST
सार

कनाडा ने एक खुफिया रिपोर्ट के बाद चीनी राजनयिक झाओ वेई (Zhao Wei) को देश से निष्कासित कर दिया है। चीनी राजनयिक पर राजनीतिक हस्तक्षेप और कनाडाई सांसद को निशाना बनाने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

विज्ञापन
China expels Canada consul in Shanghai asked to leave China after Trudeau Govt ousts Chinese diplomat news and
चीन ने को कनाडा को हांगकांग मामलों में हस्तक्षेप बंद करने को कहा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कनाडा की ट्रूडो सरकार की ओर से चीन के राजनयिक को निकाले जाने पर अब ड्रैगन ने भी बदले की कार्रवाई की है। चीन ने शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास में तैनात कॉन्स्युल जनरल को 13 मई तक देश छोड़ने का निर्देश दे दिया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कनाडा ने चीनी राजनयिक पर अपने एक सांसद को धमकाने का आरोप लगाते हुए बाहर कर दिया था। 
Trending Videos


कनाडा ने चीन के राजनयिक को क्यों निकाला?
कनाडा ने एक खुफिया रिपोर्ट के बाद चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। चीनी राजनयिक पर राजनीतिक हस्तक्षेप और कनाडाई सांसद को निशाना बनाने की कोशिश करने का आरोप लगा था। हालांकि, चीन ने किसी भी तरह के हस्तक्षेप से इनकार किया था। साथ ही कनाडा को इसे लेकर चेतावनी भी दे दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कनाडा की विदेश मंत्री ने दी थी चेतावनी
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उनकी सरकार ने टोरंटो स्थित चीनी राजनयिक झाओ वेई को देश छोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, हम अपने आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेंगे। कनाडा में राजनयिकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वे इस तरह का व्यवहार करते हैं तो उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाएगा।

आरोपों पर क्या बोला था चीन?
हालांकि, चीनी सरकार ने उन आरोपों को खारिज कर दिया है कि उसने कनाडा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया। चीन का कहना है कि उसे ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सोमवार को ओटावा में चीनी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर झाओ वेई के निष्कासन आदेश की निंदा की। चीन ने दोहराया कि बीजिंग ने कनाडा के घरेलू मामलों में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया है।

अखबार ने किया था चीनी राजनयिक की करतूत का खुलासा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार पर इस महीने की शुरुआत में ग्लोब एंड मेल अखबार में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करने का दबाव था। रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा ने जांच में पाया है कि चीनी राजनयिक ने उइगर अल्पसंख्यकों के दमन की आलोचना के बाद कनाडा के विपक्षी नेता माइकल चोंग और चीन में उनके रिश्तेदारों को निशाना बनाया था। खुफिया सेवा के मुताबिक, चीन ने 2019 और 2021 में कनाडा के संघीय चुनावों के नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश की थी। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद से माइकल चोंग बार-बार झाओ के निष्कासन की मांग कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed