सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Chinese envoy says take bilateral relations forward On India China diplomatic relations 75th anniversary

India China Ties: क्या फिर पटरी पर लौटेंगे भारत-चीन के रिश्ते? राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर मिले संकेत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 02 Apr 2025 08:25 AM IST
सार

भारत-चीन राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने दोनों देशों के भविष्य के बारे में सकारात्मक आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और स्थिर बनाएंगे। इस कार्यक्रम में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के शामिल होने पर जू ने खुशी जताई। 

विज्ञापन
Chinese envoy says take bilateral relations forward On India China diplomatic relations 75th anniversary
विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ चीनी राजदूत जू फेइहोंग - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने चीन-भारत संबंधों के भविष्य के बारे में सकारात्मक आशा व्यक्त की। जू ने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में विदेश सचिव विक्रम मिस्री के शामिल होने पर खुशी व्यक्त की। 

Trending Videos


भारत-चीन राजनयिक संबंधों की स्थापना के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चीनी राजदूत जू ने कहा कि चीन और भारत के नेताओं ने इस खास मौके पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। साथ ही दोनों देशों को शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, आपसी विश्वास और आपसी लाभ की दिशा में आम विकास के लिए साथ आने के तरीके तलाशने चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: MEA: विदेश सचिव बोले- बीते पांच महीनों में भारत-चीन संबंधों की नई शुरुआत, तीन सूत्रीय फॉर्मूले से भविष्य तय

द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने में सहायक थी कजान की बैठक
चीनी राजदूत ने आगे कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कजान में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक स्थिर, पूर्वानुमानित और सौहार्दपूर्ण रास्ते पर वापस लाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने में सहायक थी। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति न केवल वैश्विक स्थिरता और समृद्धि में योगदान देगी, बल्कि एक बहु-ध्रुवीय दुनिया के उद्भव में भी योगदान देगी।' 

चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों देशों की क्षमता पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में चीनी राजदूत जू ने चुनौतियों से निपटने और आगे बढ़ने की दोनों देशों की क्षमता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा पिछले 75 वर्षों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, चीन-भारत संबंध हमेशा यांगत्जी और गंगा की तरह आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य को समझने के लिए अतीत से सीखना चाहिए और दूर तक जाने के लिए सही रास्ते पर चलना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: India China: जिनपिंग ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, कहा- ड्रैगन-हाथी टैंगो के रूप में मजबूत हों रिश्ते

अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और स्थिर बनाएंगे दोनों देश
चीनी राजदूत जू फेइहोंग ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें एक्स पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री और सभी क्षेत्रों के मित्रों के साथ इस विशेष अवसर पर शामिल होकर खुशी हुई। जू ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि दोनों देशों के नेताओं के संयुक्त मार्गदर्शन में, चीन और भारत अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत और स्थिर बनाएंगे, जिससे विश्व शांति और समृद्धि में मदद मिलेगी।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed